संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी: मधुबनी (Madhubani) पुलिस ने महज 18 घंटा के अंदर लूट की घटना का खुलासा किया. घटना में कंपनी के कर्मचारी ने खुद ही कलेक्शन का पैसा गायब कर थाना में लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी. घटना की छानबीन के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तथाकथित लूटे गये ₹1,68000/- रूपये एवं 1-1 टैब और मोबाइल फोन भी बरामद किए है.
Madhubani: पुलिस अधिक्षक ने बताया पूरा मामला
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि फाइनेंस कर्मी सरोज कुमार राजकिशोर राय , भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला-सीतामढी, जो RBL कम्पनी में पैसा कलेक्शन का काम करता है.
सरोज कुमार के ने बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया कि 14.02.24 शुक्रवार को करीब पौने पांच बजे शाम में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम रजवन-मेघवन मुख्य पथ के सुनसान जगह पर इनके बैग में रखा दो लाख सात सौ रूपया नगद, सैमसंग कम्पनी का टैब, मोबाईल को लाल रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधियों ने छीन लिया हैं.
जिसके आधार पर बेनीपट्टी थाना कांड सं०-31/24, दिनांक-15.02.24, धारा-392 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
अपराधी ने थाना में जाकर थानाध्यक्ष को झूठा आवेदन देकर केस दर्ज करवाया
पुलिस अधीक्षक, मधुबनी ने उपरोक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए शिकायत करने वाले कर्मचारी की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई की. घटना के संबंध में वादी द्वारा अलग-अलग बयान दिये जाने से विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को लूट की घटना की सत्यता के संबंध में शंका हुई.
जिसके बाद तकनीकी शाखा एवं अन्य मानवीय सहयोग के आधार पर विशेष टीम ने साक्ष्य संकलन किया. जिससे पता चला कि वादी ने ही कलेक्शन का रुपया हजम करने की नियत से झूठी कहानी बनाई गई है. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वादी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि कलेक्शन का सारा पैसा हजम करने के नियत से वह अपने ममेरा भाई सूरज कुमार को अपने पास बुलाकर कलेक्शन का सारा पैसा दे दिया और थाना में जाकर थानाध्यक्ष को झूठा आवेदन देकर केस दर्ज करवाया.