Tuesday, March 11, 2025

Madhubani: यूट्यूब पर क्राइम शो देख कर भाड़े पर ली स्कार्पियो, लूटपाट के बाद चालक की कर दी हत्या

संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी: यूट्यूब पर क्राइम शो देख कर भाड़े पर स्कार्पियो ली और लूट पाट के बाद चालक की हत्या कर दी. कल NH 57 किनारे पर मिले शव का पर्दा उठाते हुए झंझारपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार ने जो खुलासे किया है वह चौंकाने वाला है.

Madhubani Crime
Madhubani Crime

बताते चलें कि कल भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 नरुआर कट के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. जिसको लेकर पुलिस ने तीन किशोर को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को किराये पर कार लेने के बहाने बुलाया और ड्राइवर की हत्या कर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले ली. पुलिस का दावा है कि इनका प्लान स्कॉर्पियो पटना ले जाकर बेचने का था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया.

एनएच 57 नरुआर पुल के निकट से पुलिस ने किया शव बरामद

मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 नरुआर पुल के निकट से पुलिस ने 14 फरवरी की शाम एक शव बरामद किया था. पुलिस द्वारा अज्ञात शव को पहचान के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शव का फोटो अपलोड किया. इसी दौरान शव को कुछ लोगों द्वारा पहचान कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव की पहचान भैरबस्थान थाना क्षेत्र के ही कथना मोहनपुर गांव निवासी प्रयाग यादव के पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ देबू के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर भैरबस्थान थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा तकनीकी शाखा की भी मदद ली गई.

महज 13 घंटे में ही वाहन लूट और हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने भैरबस्थान परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान जो जानकारी दी वो काफी चौंकाने वाली और हैरान कर देने वाली है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात लाश बरामद होने के बाद, पुलिस द्वारा तत्परता के साथ शव का शिनाख्त कर कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को मात्र 13 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: CM distribute Appointment letter: NDA सरकार बनने के बाद भी जारी है नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला, सीएम ने 2133 अभ्यर्थियों को दी नौकरी

पुलिस ने बताया की 16 वर्षीय एक किशोर ने अपनी बहन को ससुराल से लाने के लिये एक स्कर्पिओ को भाड़े पर लेने की बात कह ड्राइवर को आपने घर राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बुलाया था. तीन नाबालिग फिर गाड़ी पर सवार हुए और ड्राइवर को मधेपुर की ओर चलने को कहा. रास्ते में एन एच 57 पर पाही कट के पास उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने कहा. गाड़ी रुकते है वाहन के पीछे सीट पर बैठे एक नाबालिग ने गर्दन में रस्सी लगा दी और दूसरे ने दूसरे तरफ रस्सी खिंचा और तीसरे ने चाकू से गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया. चालक की मौत हो जाने पर एक लड़का गाड़ी चलाकर NH-57 नरुआर पुल तक ले गया जहां उन्होंने मृतक के शव को फेंक दिया. लड़कों ने ड्राइवर की जेब से लगभग 270 रुपए और मोबाइल भी निकाल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

Madhubani Crime: यूट्यूब पर क्राइम वीडियो देखकर नाबालिगों ने हत्या को दिया अंजाम

पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ करने पर चौंका देने वाला खुलासा किया गया. हत्या आरोपी युवकों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि यूट्यूब पर सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों से जुड़े आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के पास से बरामद किया गया सामान और लूटी गई स्कॉर्पियो BR 32K 7043, दो स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुए हैं.

पुलिस ने ये सबी चीज़ें राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बसपट्टी से बरामद की. घटना का खुलासा करने वाली टीम में डीएसपी अशोक कुमार, भैरबस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, शुभम कुमार शर्मा, वशिष्ठ कुमार महतो, रिचा कुमारी, अजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news