संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी: मधुबनी नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 42 में नल जल का कार्य करने वाले ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह ने वार्ड पार्षद पार्वती देवी के पुत्र अमित बारी पर मारपीट करने एवं 5 लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
पार्षद पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में FIR दर्ज करायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा की दोनों ओर से आवेदन दिया गया है, जिसपर FIR दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मामले को लेकर ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह ने पार्षद पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में FIR दर्ज करायी है.
मामले को लेकर ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह ने कहा
सुबोध सिंह ने कहा की जब वे काम करने गए तो उन्हे वार्ड पार्षद के पुत्र ने काम करने से रोका और जे०ई० को बुलाने के लिए और साथ में 5 लाख रुपए लाने को भी कहा. कुछ देर बाद कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर उनके साथ मारपीट की और पॉकेट में रखा 20,000 हजार रुपया और गर्दन से सोने की चेन निकाल ली. 112 या 100 पर पुलिस को फोन भी नहीं करने दिया. हम जैसे तैसे वहां से जान बचा कर निकले.
मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा
वहीं पार्षद पार्वती देवी के पुत्र अमित बारी ने ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह के सभी आरोप को निराधार बताया है. अमित ने कहा की मैं अपने वार्ड में काम कराने के लिए पैसा क्यों लूंगा? जनता सब देख रही है, वह सब जानती है. मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा की मधुबनी नगर निगम द्वारा नल जल योजना के ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह को काम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai: परिवारिक विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, करीबी रिश्तेदार है आरोपी
Madhubani: FIR दर्ज कर छानबीन की जा रही है
उनके आवेदन के मुताबिक वार्ड 42 में नल जल योजना द्वारा लगाए गए नल में गंदा पानी आ रहा था. जिसको लेकर कोई शिकायत आई थी. जहां दोनों पक्षों द्वारा विवाद और मारपीट की बात सामने आ रही है. मामले को लेकर दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. जिसमें ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह का एफआईआर नंबर 49/24 और अमित बारी का एफआईआर नंबर 50/24 है. दोनों दर्ज FIR पर अभी छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.