Thursday, December 19, 2024

लखनऊ का लेवाना होटल 9 दिसंबर के बाद होगा जमींदोज, LDA ने होटल को गिराने के आदेश जारी किये.

लखनऊ

5 सितंबर को लखनऊ में हजरतगंज के 4 स्टार होटल लेवाना सुइट्स में लगी भीषण आग में चार लोगों का मौत के बाद प्रधिकारण ने इस होटल पर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. जब आग लगी थी तो तीन मंजिला होटल आग की चपेट में आ गया था और हर कमरे में धुंआ भर गया था.

हादसे के वक्त होटल में ठहरे मेहमान नींद में थे. धुआं भरने से दम घुटने लगा तो उनकीं आंखें खुल गईं और जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. 16 लोग घायल हुए थे.

पुलिस ने होटल मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, जीएम सागर श्रीवास्तव व पवन अग्रवाल पर लापरवाही व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया था. जिसके बाद मामला कोट के दरवाजे तक पहुंचा और तीनों ही आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया था. अब तक आरोपियों को जमानत नही मिली है.

घटना के लगभग तीन महीने बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी करने के साथ ही होटल को अपना पक्ष रखने के लिए 16 दिन का समय भी दिया गया है. होटल मालिक का पक्ष जानने के बाद 9 दिसंबर के बाद इस होटल को गिराया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news