मधेपुरा (रिपोर्ट-राजीव-रंजन) मधेपुरा के मठाही ओपी शिविर क्षेत्र अंतर्गत भान टेकठी से Love Jehad का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां थाने में एक युवती का एक युवक के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण करने के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, जिसमें एक दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरल का आरोप लगाया गया है.

Love Jehad का क्या है पूरा मामला ?
दरअसल टेकठी, वार्ड नंबर एक निवासी स्व. राजकिशोर साह पत्नी सीमा देवी ने मधेपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 17 साल की लड़की 20 दिसंबर 2023 को कॉलेज गयी थी. उसी दिन शाम चार बजे से वो गुमशुदा है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिली.बाद में पता चला कि उनकी लड़की को मुरलीगंज निवासी मो. कलाम के पुत्र मो. साहिल द्वारा अगवा कर लिया गया है. लड़की की मां ने बताया कि आरोपी युवक का ननिहाल उनके घर के बगल में ही है. लड़की की मां के द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी लड़की के अपहरण में मो. अफरोज और मो. फिरोज के पूरे परिवार का हाथ है. पूरे परिवार की रजामंदी से उनकी लड़की को उठाया गया है.
बीजेपी नेता नीरज बबलू मौके पर पहुंचे
17 साल की नाबालिग के अपहरण और इस अपहरण में दूसरे समुदाय के लड़के की संलिप्तता की बात जंगल की आग की तरह फैली . बात नेताओं तक पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी ने इसे अपने हाथों में उठा लिया और इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है. घटना के बारे में ज्यादा जानकीरी लेने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने आज टेकठी पहुंच गये हैं. उन्होने कहा कि ये लव जेहाज का मामला है अगर 2 दिन के भीतर प्रशासन अपहृत लड़की की बरामद नहीं होती है तो बीजेपी ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम करने करने के लिए मजबूर होंगे.

मामला दो धर्मों से लोगो से जुड़ा होने के कारण काफी संवेदनशील हो गया है. लड़की के परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी लड़की जल्द से जल्द छुड़ा ली जायेगी. इधर बीजेपी एस अस अपगहण को लव जेहाद बता कर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटी हुई है .