Tuesday, March 11, 2025

LoP Rahul Gandhi: संसद में मछुआरे और राइट टू फूड डेलिगेशन को नहीं दी गई आने की इजाज़त, राहुल बोले-ये मेरा हक़ है.

LoP Rahul Gandhi:संसद के मानसून सत्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी के अलग-अलग डेलिगेशन से मिलने को लेकर फिर विवाद खड़ा होने के आसार पैदा हो गए है. गुरुवार की शाम नेता विपक्ष राहुल गांधी से मिलने आए दो डेलिगेशन को ससंद परिसर में नहीं आने देने पर राहुल गांधी उनसे मिलने खुद बाहर चले गए. ये पहली बार नहीं है जब राहुल से मिलने वालों को रोका गया हो.

क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोग नहीं जा सकते?

संसद में राहुल गांधी से मिलने आए डेलिगेशन को रोके जाने पर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट लिख पूछा, “आज नेता विपक्ष राहुल गांधी से मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन की मुलाकात संसद में होनी थी. लेकिन इन्हें संसद में जाने का पास नहीं दिया गया. जैसे ही ये जानकारी नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी को हुई, उन्होंने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की. सवाल ये है कि क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोग नहीं जा सकते?”
इसके साथ ही राहुल ने एएनआई को दिए बयान में कहा, हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही. मैंने किसानों के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है.

दोपहर में सफाई कर्मियों से मिले थे LoP Rahul Gandhi

वैसे राहुल गांधी आज दोपहर में संसद के स्थित कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों और मैला ढोने की प्रथा से जुड़े लोगों ने मुलाकात की थी. इन तस्वीरों को पोस्ट कर कांग्रेस ने पूछा है कि, “मोदी सरकार दावा करती है कि मैला ढोने की प्रथा देश में खत्म हो चुकी है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और है. सरकारी आंकड़े बताते हैं”
वही बुधवार को राहुल गांधी ने लोको पायलटों से मुलाकात की थी और मंत्री से भी उन्हें मिलाया था. इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर देते हुए लिखा था. “आज, संसद भवन में लोको पायलटों से फिर मुलाकात की, जहां उन्होंने पर्याप्त आराम और केबिन में बुनियादी सुविधाओं की अपनी मांगों को दोहराया. प्रतिदिन रेल से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है और बिलकुल जायज़ अनुरोध है. लोको पायलटों की रेल मंत्री जी से मुलाकात करवाई, जिन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी चिंताओं पर गौर करने का वादा किया. देशवासियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इन समस्याओं के हल पर अमल सुनिश्चित करूंगा.”

किसान डेलिगेशन को लेकर हुआ था विवाद

असल में आंदोलनकारी किसान नेताओं को राहुल गांधी ने मिलने संसद आने से रोका गया था. जिसके बाद इस बात को लेकर विवाद हुआ और उन्हें अंदर आने दिया गया था. इस बात को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि ये स्पीकर का अधिकार है कि वो किसे आने देते हों और किसे नहीं.

ये भी पढ़ें-Waqf Bill: सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को JPC को भेजने का प्रस्ताव रखा, जानिए ओवैसी ने रखी क्या मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news