संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी (Madhubani): मधुबनी में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. अपराधियों ने खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में स्वर्णाभूषण व्यवसाई श्रवण साह के घर और दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
डकैती के दौरान 2 राउंड फायर भी की
व्यवसायी की पत्नी ललिता देवी और पुत्री ने बताया कि डकैतों ने हथियार के बल पर स्वर्णाभूषण रखी अलमारी का गेट खुलवा लिया था. डकैत पिस्तौल, कुल्हाड़ी, लोहे के रॉड और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे. डकैतों ने डकैती के दौरान दो राउंड गोली भी फायर की थी. बदमाशों ने घटना को देर रात तकरीबन 12 बजकर 30 मिनट के करीब अंजाम दिया. व्यापारी परिवार का कहना है कि डकैतों घर से 30 लाख रुपए मूल्य के 5 किलो चांदी, 12 लाख रुपए मूल्य के 200 ग्राम सोना और 85 हजार नगद लेकर फरार हो गए.
Madhubani: डकैत तकरीबन 20 की संख्या में थें
व्यवसायी ने बताया कि डकैत के हाथों में पिस्टल व धारदार हथियार मौजूद था. विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी एवं पत्नी की पिटाई कर दी. साथ ही व्यवसायी के पुत्र कृष्ण कुमार को गोली मार दी. डकैत तकरीबन 20 की संख्या में थे जिन्मे से 6 डकैत घर के अंदर थे. घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं. सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया की सीसीटीवी फुटेज और प्राप्त जानकारी और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर हम लोग जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द अपराधी कानूनी दायरे में होंगे.