Friday, December 13, 2024

Loksabha Election 2024: हमारी सरकार आई तो मोदी जेल में होंगे मीसा भारती के बयान पर भड़की BJP, कहा- चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा

Loksabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर BJP और RJD नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. अब RJD नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी और PM मोदी पर तीखा हमला किया है. मीसा भारती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को जनता ने मौका दिया तो पीएम समेत बीजेपी के सारे नेता जेल में होंगे. मीसा भारती के इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है.

जनता ने मौका दे दिया तो PM समते सारे BJP नेता जेल के अंदर होंगे- मीसा भारती

सोमवार को पटना के मसौढ़ी में जनसंपर्क अभियान के दौरान मीसा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी दूसरों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. मोदी जमुई और नवादा में किसका प्रचार करने के लिए गए थे. इलेक्टरल बॉन्ड घोटाले की बात क्यों नहीं करते हैं. हमारी सरकार बनती है तो कई भाजपा के बड़े नेता और प्रधानमंत्री जेल जाएंगे. जो इंडि गठबंधन है वो 30 लाख रोजगार दे रहा है, किसानो की आय को दोगुना करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागु करने की बात कर रहे हैं वो तृष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं परिवार बोलते? मुंह बंद हो गया पीएम जी का? इलेक्ट्रल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?

इससे पहले मीसा भारती ने राम मंदिर को लेकर कहा था कि हम हिन्दू हैं. सनातनी हैं. समय निकालकर पूजा करने जाएंगे. अयोध्या का राम मंदिर मोदी जी और भाजपा का थोड़ी न है. नीतीश कुमार की तरफ से पीएम मोदी के पैर छूने के आरोप पर मीसा भारती ने कहा- ये तो हमारे संस्कार की बात है, बस देखना ये होगा कि मोदी जी उम्र में बड़े हैं या नीतीश जी.

Loksabha Election 2024: चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

मीसा भारती के इस बयान पर बीजेपी भड़की हुई है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा- कौन जेल में है, कौन बेल पर और कौन जेल जाएगा, चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा. मीसा के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये डरे और सहमे लोग हैं. यही लोग पहले चपरासी क्वार्टर में रहते थे और अब महलों के राजा बने हुए हैं. मॉल से लेकर फार्म हाउस तक पहुंच गए , सबका हिसाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: महागठबंधन की चतरा सीट पर त्रिशंकु की स्थिति में गिरिनाथ सिंह

बिना किसी घोटाले के किसी को जेल नहीं होती- BJP प्रवक्ता अरविंद सिंह

प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीसा के बयान पर कहा कि मीसा भर्ती को समझ नहीं है. उनका पूरा परिवार जेल यात्रा कर चूका है और कुछ करने वाले हैं. संविधान से देश चलता है. बिना किसी घोटाले के किसी को जेल नहीं होती. अपराध किए बिना किसी को जेल नहीं होती. विकास करने के नाम पर किसी को जेल नहीं होती, विनास करने के लिए जेल होती है. मीसा भारती घबराइए मत समय पर सब कुछ भेजा जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news