गुरुवार को लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए आतंकवादी, भड़वा, मुल्ला, कटवा जैसे शब्द इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी को लोकसभा अध्यक्ष एम बिड़ला ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, ”लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी. पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई होगी: सूत्र”
ये बात और है कि अभी बुधवार को जब राहुल गांधी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए “डरो मत” “डरो मत” बोल रहे थे तब स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि सदन में सब बराबर है. राहुल “डरो मत” शब्द का इस्तेमाल न करें.
केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है…-उमर अब्दुल्ला
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ‘आतंकवादी’ वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है .. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.”
#WATCH अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है .. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म… pic.twitter.com/grMgomDXgV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा- असदुद्दीन ओवैसी
वही, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ” इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था मेरा सुझाव है कि @narendramodi जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.”
इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा… pic.twitter.com/8ZOEXgn7Ul
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 22, 2023
क्या बीजेपी मांगेगी माफी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के शर्मनाक बयान पर जिस तरह से मुसलिम नेताओं ने बयान दिए है उससे ये साफ है कि मोदी सरकार में मुसलमानों के प्रति बढ़ती नफरत अब शर्म का मुद्दा नहीं है. सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये कोई चिता की बात नहीं है. पिछले चंद सालों से जो सड़क पर हो रहा था गुरुवार को वह लोकसभा में हुआ. अब आप अगर लोकसभा को लोकतंत्र का मंदिर कहते है तो आपकी भावनाएं आहत हो सकती है. वरना तो अब देश में मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच कोई अपराध नहीं है.
ये भी पढ़ें- Land for Job Case: लालू समेत सभी आरोपियों को 4 अक्तूबर को पेश होने का नोटिस, तेजस्वी बोले- यह न पहली है न अंतिम है