Wednesday, January 22, 2025

Lok Sabha Phase 7 voting: शनिवार को अंतिम चरण का होगा मतदान, 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर पड़ेंगे वोट

Lok Sabha Phase 7 voting: शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण यानी 7वें चरण के लिए 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. 18वीं लोकसभा के प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहे हैं और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश और पंजाब की कुल 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की छह सीटें, हिमाचल प्रदेश की चार सीटें, झारखंड की तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर अंतिम चरण में मतदान होगा.

Lok Sabha Phase 7 voting में 8 राज्यों की ये सीटें है शामिल

बिहार की आठ सीटों पर सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर वोटिंग होगी वो हैं, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद,
केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट यानी चंडीगढ़ में भी सातवें चरण में मतदान होगा.
हिमाचल प्रदेश की चार सीट, मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा
झारखंड की तीन सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में होगा मतदान
ओडिशा की 6 सीटों, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और मयूरभंज
पंजाब की 13 सीटों पर एक साथ वोट पड़ेंगे. यहां अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला और गुरदासपुर
उत्तर प्रदेश की भी 13 सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें पूर्वांचल से हैं, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज,
पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर होगा मतदान. जिन सीटों पर मतदान होगा वो हैं, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर

लोकसभा 2024 चरण 7 मतदान: प्रमुख उम्मीदवारों की सूची

वाराणसी: बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडिया से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय
गोरखपुर: बीजेपी के रवि किशन और एसपी की काजल निषाद
मिर्जापुर: एनडीए उम्मीदवार अपना दल से अनुप्रिया पटेल और एसपी के रमेश बिंद
पटना साहिब: बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजीत
पाटलिपुत्र : आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के राम कृपाल यादव
जादवपुर: टीएमसी के सायोनी घोष और बीजेपी के अनिर्बान गांगुली
मंडी: भाजपा की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह
डायमंड हार्बर: टीएमसी के अभिषेक बनर्जी , सीपीएम के प्रतीक उर रहमान और बीजेपी के अभिजीत दास
चंड़ीगढ़ : कांग्रेस के मनीष तिवारी और संजय टंडन

1 से 7वें चरण में कब और कितनी सीटों पर हुआ चुनाव

तो आपको बता दें, 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरा चरण 26 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था. 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान हुआ था. चौथा चरण 13 मई को हुआ था, जिसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि पांचवां चरण 20 मई को हुआ था, जिसमें 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था. छठे चरण का मतदान 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर हुआ था और अब सातवें चरण में कल यानी  1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-Prajwal Revanna Sexual Abuse case: बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की एसआईटी हिरासत में भेजा गया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news