सोमवार को पूर्णिया में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए वोट मांगने पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता से साफ कहा कि या तो वो इंडिया गठबंधन को वोट दें या एनडीए को तीसरे किसी को वोट न दें. असल में पूर्णिया से कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. तेजस्वी की किसी तीसरे को वोट नहीं देने की अपील उनके ही लिए थी. लेकिन अब बीजेपी तेजस्वी के बयान को लेकर कह रही है कि तेजस्वी जानते है कि वो बिहार में लड़ाई में है ही नहीं इसलिए उन्होंने हार मान ली है.
Lok Sabha Election 2024, फिर इस बार 400 पार-विजय सिन्हा
पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वो(विपक्ष) घबराहट में हैं…यह सच्चाई है कि उनको लग रहा है कि वे लड़ाई में कहीं नहीं हैं…फिर इस बार 400 पार, जनता बोलने लगी है इसीलिए वो घबराहट में अपने को चुनाव तक आश्वस्त करना चाहते हैं…”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वो(विपक्ष) घबराहट में हैं…यह सच्चाई है कि उनको लग रहा है कि वे लड़ाई में कहीं नहीं हैं…फिर इस बार 400 पार, जनता बोलने लगी है इसीलिए वो घबराहट में अपने को चुनाव तक आश्वस्त करना चाहते हैं…” pic.twitter.com/WK4mogMRfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
महागठबंधन, तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं- गिरिराज सिंह
वहीं बेगुसराय में मौजूद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि अब महागठबंधन, तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं…”
#WATCH बेगुसराय, बिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि अब महागठबंधन, तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं…” pic.twitter.com/Bp90uxeEzI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
हम राज्य की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं-सम्राट चौधरी
वहीं पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गए बयान पर कहा, “यह हताशा का बयान है, हार मानने वाले का बयान है. भाजपा जानती है कि कोई मुकाबला नहीं है, हम राज्य की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं.”
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “यह हताशा का बयान है, हार मानने वाले का बयान है। भाजपा जानती है कि कोई मुकाबला नहीं है, हम राज्य की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।” pic.twitter.com/6wDxVmYN5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव और आरजेडी में लंबे समय से खींच तान चल रही है. कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने दिल्ली जाने से पहले पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ये उनके आवास पर मुलाकात की थी. तब लगा था कि पप्पू यादव को लालू यादव का आशीर्वाद मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आरजेडी ने पूर्णिया सीट जेडीयू से हाल में आरजेडी में आई बीमा भारती को दे दी. जिसके बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में मांगे वोट,…