Monday, December 23, 2024

Lok Sabha election 2024: रोहिणी आचार्य के बेवकूफ आदमी वाले बयान पर बोले रूडी- मौसम बहुत खराब है. गर्मी 40-42 है…. ऐसे बयान निकलते हैं

Lok Sabha election 2024, बिहार की सारण लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मौजूदा बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को टक्कर दे रही है. दोनों के बीच बयान बाजी का स्तर ये हो गया है कि रोहिणी ने रूडी को बेवकूफ आदमी कह दिया तो रूडी ने जवाब में कहा कि हार के डर से ऐसे बयान दे रही हैं.

राजीव प्रताप रूडी का जवाब

सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “मौसम बहुत खराब है. गर्मी 40-42 है. जब आप खुद 40-42 की गर्मी में धूप में घूम रहे हों और आपके विधायक एसी में बैठे हों तो मन तिलमिला जाता है. एक तरफ मन की तिलमिलाहट, दूसरी तरफ हार की आवाज, तो स्वाभाविक तौर पर ऐसे बयान निकलते हैं…”

रोहिणी ने रूडी को क्यों कहा था बेवकूफ आदमी

सोशल मीडिया पर सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहिणी आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते नज़र आ रही है. वीडियो में रोहिणी आचार्य कहती है, देखिए कितना अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है. यह (राजीव प्रताप रूडी) बेवकूफ आदमी है, जो बार बार भाग जाता है. मुझे क्या उसके जैसा समझा है. बस पांच साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं. ये आशीर्वाद प्यार छोड़कर कोई बेवकूफ आदमी ही न होगा जो भागता होगा.

रुडी ने भी लालू परिवार पर किया था व्यक्तिगत हमला

इससे पहले बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि, “उन्हें लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है. बच्चे बुढ़ापे में मां-बाप की सेवा के लिए होते है. यहां तो सब उल्टा ही दिख रहा है. इतनी भीषण गर्मी में लालू जी अपने बच्चों के लिए छपरा में कैंप कर रहे हैं.”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि ‘लालू जी छपरा कहां आते हैं? पांच-दस साल में भी कभी आए होंगे, लेकिन इन लोगों ने तो कैंप करवा दिया”

ये भी पढ़ें-Cong Godda candidate changed : दीपिका पांडेय की जगह प्रदीप यादव और रांची में सुबोधकांत सहाय की बेटी को बनाया उम्मीदवार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news