Wednesday, March 12, 2025

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस को लेकर झूठ फैला रही बीजेपी, पीएम जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं

Lok Sabha Election 2024: रविवार को और सोमवार को फिर अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला दे ये कहना कि कांग्रेस मानती है कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के लिए झूठ फैला रही बीजेपी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम के रविवार को दिए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा,“भाजपा के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ फैला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है. एक तरफ़ वो दावा कर रहे हैं कि 400 सीट पाकर जीतने वाले हैं; दूसरी तरफ़ वो विपक्ष के जीतने पर क्या होगा कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं. “

नोटबंदी के नाम निकाले गरीब महिलाओं के पैसे

पीएम के मंगलसूत्र निकल लेने वाले बयान पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा जिन्होंने नोटबंदी में गरीबों के पैसे निकलवा लिए वो गहने निकलवा लेने का डर दिखा रहे हैं. उन्होंने लिखा, “सच तो ये है कि वो अपने मन की बात किसी और के ऊपर डालकर कह रहे हैं. जिन लोगों ने मेहनत से कमाये हुए ग़रीबों और महिलाओं के बचाए हुए दो पैसे नोटबंदी से निकाल लिये थे वो आज गहनों की बात कर रहे हैं. सच तो ये है कि जिनके पास एक-दो गहने हैं भी, वो मध्यवर्ग भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डाल रहा है क्योंकि बेरोज़गारी और महंगाई से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी वैसे ही प्रभावित हैं जैसे ग़रीब, किसान, मज़दूर, युवा, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं की आधी आबादी, आदिवासी और दुखी-पीड़ित अगड़े. “

देश की सेक्युलर और लोकतांत्रिक पहचान को बहुत ठेस पहुँची

मुसलमानों के लेकर कही गई पीएम की बात पर अखिलेश ने लिखा, “एक समुदाय विशेष के बारे में नाम लेकर गलत बात कहना पूरी दुनिया में फैले उस समुदाय का अपमान है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे देश की सेक्युलर और लोकतांत्रिक पहचान को बहुत ठेस पहुँची है. ये एक बेहद आपत्तिजनक बयान है, जिसकी कोई माफ़ी तक नहीं हो सकती.”

अखिलेश ने बताया पीएम के बयान की असली वजह

अपने पोस्ट के आखिर में अखिलेश ने बताया की पीएम पहले चरण के मतदान से घबरा गए है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, “दरअसल भाजपा ऐसा बयान इसीलिए दे रही है क्योंकि उसके अपने समर्थक तक उसको वोट नहीं दे रहे हैं. प्रथम चरण की वोटिंग के बाद, ये हताशा भरा बयान देश से भाजपा की सरकार जाने का सबसे पहला बयान भी है और रुझान भी है. ये भाजपा की अपनी हार की स्वीकारोक्ति है. संविधान ख़त्म करने की मंशा रखने वाले ही ऐसी असांविधानिक भाषा का प्रयोग कर सकते हैं. चुनाव आयोग ऐसे बयान के बाद क्या किसी को चुनाव लड़ने की अनुमति देगा. इतिहास इसे याद रखेगा और इसके लिए इतिहास भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगा.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने बोला झूठ, Manmohan Singh के पुराने बयान पर कांग्रेस ने खोली बीजेपी की पोल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news