Thursday, November 7, 2024

Sam Pitroda के संपत्ति टैक्स बयान पर बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी..

Lok Sabha Election 2024:मंगलसूत्र और सोना छीन लेने के बयानों से आगे बढ़ते हुए बीजेपी ने अब कांग्रेस पर सम्पति छीन लेने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस के सलाहकार माने जाने वाले सैम पित्रोदा Sam Pitroda के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.

Sam Pitroda : कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी-पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी.
पीएम ने कहा, “आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा. कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.“

संपत्ति टैक्स पर सैम पित्रोदा ने क्या कहा था

तो अमेरिका के एक टीवी शो में चर्चा के दौरान सैम पित्रोदा ने कहा, “अमेरिका में, एक विरासत टैक्स है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है. यह एक दिलचस्प कानून है. इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत में, आपके पास वह नहीं है. अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता. तो ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को बहस और चर्चा करनी होगी. मुझे नहीं पता कि इसका निष्कर्ष क्या होगा लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में.” हलांकि सैम पित्रोदा ने इसपर सफाई भी दे दी है.

सैम पित्रोदा ने कहा उनके बयान का कांग्रेस की नीति से कोई लेना-देना नहीं है

बीजेपी के टीवी कार्यक्रम में दिए बयान को चुनाव में इस्तेमाल करने पर सैम पित्रोदा ने एक के बाद एक किए तीन सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “मैंने टीवी पर अपनी सामान्य बातचीत में केवल एक उदाहरण के तौर पर अमेरिका में अमेरिकी विरासत कर का उल्लेख किया था. क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी. इसका कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है.?”

सैम ने प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “किसने कहा कि 55% छीन लिया जाएगा? किसने कहा कि भारत में ऐसा कुछ होना चाहिए? बीजेपी और मीडिया क्यों घबराई हुई है?”

इसके साथ ही अपने तीसरे पोस्ट में सैम ने लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक व्यक्ति के रूप में मैंने जो कहा, उसे गोदी मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है ताकि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जो झूठ फैला रहे हैं, उससे ध्यान भटका सके. प्रधानमंत्री की मंगल सूत्र और सोना छीनने की टिप्पणी बिल्कुल अवास्तविक है.”

कांग्रेस ने भी दी सैम के बयान पर सफाई

सैम पित्रोदा के बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया भर में कई लोगों के लिए गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के समान रहे हैं. उन्होंने भारत के विकास में कई महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा जी उन मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं जिनके बारे में वह बोलना ज़रूरी समझते हैं. लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपनी बात रखने, चर्चा करने और व्यक्तिगत विचारों को लेकर बहस करने के लिए निश्चित रूप से स्वतंत्र भी होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा जी के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोज़ीशन को दर्शाते हैं. कई बार उनके विचार अलग होते हैं. अब उनकी टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाकर दूसरे संदर्भ में पेश किया जा रहा है. ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्भावना और नफरत से भरे चुनाव अभियान से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है; जो सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठ पर आधारित है.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: रोहिणी आचार्य ने दिया सम्राट चौधरी को जवाब, तिलमिलाई बीजेपी ने कहा, राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news