Lok Sabha Election 2024 में केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. राजनाथ सिंह के पर्चा दाखिल करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें.
#WATCH लखनऊ (यूपी): केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें। pic.twitter.com/dvz4dnAR6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले किया रोड़ शो
वहीं लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया.
Massive Roadshow in Lucknow.
https://t.co/NNOCACTClL— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 29, 2024
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है। लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को… pic.twitter.com/xl6jz8ycxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
लखनऊ सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की सीट है. यहां से बीजेपी हमेशा जीतती रही है. इस बार राजनाथ सिंह के मुकाबले इंडिया गठबंधन ने यहां से समाजवादी पार्टी ने के नेता रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.