Lok Sabha Election 2024: अमेठी की सीट पर अभी ये साफ नहीं है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे की नहीं लेकिन बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल गांधी और उनका ही परिवार है. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बात तो ये हमले और भी तेज हो गए है. स्मृति ईरानी ने कहा- जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है.
कांग्रेस ने कहा जो फैक्टरियां बंद की पहले उसके कागज़ दिखाए
वहीं बीजेपी उम्मीदवार के हमलों के जवाब में कांग्रेस ने अमेठी में बंद हुई फैक्ट्रियों की ओर उनका ध्यान खींचा है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत से अमेठी को सजाया था, इसे रोजगार दिए थे. स्मृति ईरानी ऐसी सांसद निकली जिनके समय में रोजगार देने वाली फैक्ट्रियां बंद हो गई… पहले वे उनके बारे में बात करें और उनके कागज़ात दिखाएं, बात को न छुपाए.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत से अमेठी को सजाया था, इसे रोजगार दिए थे। स्मृति ईरानी ऐसी सांसद निकली जिनके समय में रोजगार देने वाली फैक्ट्रियां बंद हो गई… पहले वे… pic.twitter.com/gx7OxC7eKS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा को लेकर क्या कहा था
आपको बता दें मंगलवार को अमेठी की एक चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “…एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है.”
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “…एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति… pic.twitter.com/ZzZOe6xqv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
ये भी पढ़ें-PM Modi Chhatishgarh : तुष्टिकरण की राजनीति इनके डीएनए में, खुद को श्रीराम से भी बड़ा मानती है कांग्रेस