रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह Manmohan Singh के एक बयान को लेकर बोले गए कथित झूठ के बाद बवाल खत्म भी नहीं हुआ था कि अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी उस झूठ को दोहराते हुए उससे आगे बढ़कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं
संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं
सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में, गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है. PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM मोदी पर सवाल उठा रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं…”
#WATCH कांकेर, छत्तीसगढ़: गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है। PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM… pic.twitter.com/SiJOqMqEHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया Manmohan Singh का पुराना बयान
असल में प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को दिए बयान के बाद कुछ न्यूज चैनलों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कही बात का वीडियो चला मोदी के बयान को झूठा और गलत बताया जिसकी क्लीप को कांग्रेस के युवा नेता बीवी श्रीनिवास ने भी ट्वीट किया है.
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।📣 #मोदी_झूठ_बोलता_है pic.twitter.com/aUxLRF5pUU
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 21, 2024
असल में जब 9 दिसंबर 2006 को ये बयान दिया था तो उन्होंने दलित, आदिवासियों के साथ ही मुसलमानों को योजनाएं बना आर्थिक और सामाजिक रुप से मदद करने की बात कही थी इसी दौरान उन्होंने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का, आदिवासियों और पिछड़े समाज का है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: कटिहार में बोले अमित शाह-“इंडी गठबंधन बिहार को लालटेन युग…