जहानाबाद (संवाददाता -कुंदन कुमार विमल) बिहार में शराबबंदी Bihar liquor ban कानून के बावजूद शराब तस्करी रिकार्ड स्तर पर जारी है. लगातार पुलिस की छापेमारी के बावजूद शराब तस्कर दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी में लगे हुए हैं, और लगातार पकड़े भी जा रहे है. ताजा मामला Jhanabad के मखदुमपुर का है. यहां मखदुमपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लदी तकरीबन 30 लाख रुपए की शराब बरामद की है. Jhanabad नाके पर ट्रक चालक को गऱफ्तार किया गया है.
Jhanabad में ड्राइवर से तस्करों तक पहुंचने की कोशिश
मामले में पकड़ा गया चालक झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमू का रहने वाला सागर कुमार रवानी बताया जा रहा है. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है जो मखदुमपुर होकर गुजरने वाली है. सूचना के आलोक में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ने थाने के समीप एनएच-83 पर वाहन चेकिंग लगाया और आने जाने वाले वाहनों की जांच की. जांच के दौरान ही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अब पुलिस ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर तस्करों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
पकड़ी गई खेप की क़ीमत लगभग 30 लाख रुपये
शराब तस्कर ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक के केबिन में मच्छरदानी से दबा कर रखा था ताकि पुलिस को शक न हो. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ट्रक चालक ने बताया कि केबिन में शराब की कार्टन छुपाकर रखा है. ट्रक में 812 लीटर शराब के करीब 92 कार्टून में पैक थे. जिसकी बिहार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है.एक ट्रक पर लदा 92 कार्टून में पैक 3264 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की खेप झारखंड के बोकारो से लाया जा रहा था जिसकी हाजीपुर में डिलीवरी करनी थी. बरामद शराब अलग-अलग ब्रांड के है ,जो अरुणाचल प्रदेश और पंजाब निर्मित बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.