Wednesday, December 4, 2024

Lightning Strike in CG: मुख्यमंत्री ने किया 4-4 लाख देने का एलान, आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

Lightning Strike in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में हुई मौतों पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया है.

मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया. मुख्यमंत्री ने लिखा, “राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है…”

Lightning Strike in CG: रविवार को गिरी थी आकाशीय बिजली

रविवार को राजनांदगांव के जोरातराई गांव आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब तेज बारिश के बीच बच्चे स्कूल से लौट रहे थे. बारिश से बचने के लिए बच्चों ने एक पान की दुकान के शेड में खड़े हो गए. तभी तेज आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में 5 स्कूली बच्चे समेत 8 लोग आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है, अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।”

ये भी पढ़ें-Tirupati Laddu row: पशु चर्बी विवाद के बीच तिरुमाला मंदिर को ‘स्वच्छ’ किया गया, पूर्व सीएम ने लिखा पीएम को पत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news