Saturday, October 5, 2024

Tirupati Laddu row: पशु चर्बी विवाद के बीच तिरुमाला मंदिर को ‘स्वच्छ’ किया गया, पूर्व सीएम ने लिखा पीएम को पत्र

Tirupati Laddu row: तिरुपति के तिरुमाला पहाड़ियों में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटे का शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण किया गया. इस अनुष्ठान का उद्देश्य जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार के शासनकाल के दौरान होने वाली कथित प्रथाओं से नाराज़ देवता को प्रसन्न करना था.
रविवार को मंदिर की देखरेख करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा कि अनुष्ठान “बुरे प्रभावों को दूर करेगा और श्रीवारी भक्तों की भलाई के साथ-साथ लड्डू प्रसादम (पवित्र भोजन) की पवित्रता को बहाल करेगा.”

लड्डू में गाय की चर्बी होने के आरोप के बाद किया गया शांति होमम

सोमवार को कथित तौर पर लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी मिलाने सहित अपवित्र प्रथाओं के पालन के आरोपों के बाद “अनुष्ठानात्मक स्वच्छता” की गई. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(TTD) के कार्यकारी अधिकारी शमाला राव और बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने पुजारियों के साथ होमम में भाग लिया.

Tirupati Laddu row: सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने लगाए थे आरोप

19 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान मंदिर में चढ़ाए जाने वाले तिरुपति लड्डू ‘प्रसादम’ को तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा थी.
टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में चयनित नमूनों में पशु वसा और चर्बी की मौजूदगी का पता चला है और बोर्ड ‘मिलावटी’ घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया में है.

घी में मिली थी गाय की चर्बी

गुजरात स्थित प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार, टीटीडी द्वारा भेजे गए घी के नमूनों में “गोमांस वसा”, ‘लार्ड’ और ‘मछली का तेल’ मौजूद है. आंध्र सरकार ने रविवार को तिरुपति के लड्डुओं में पशु वसा के कथित उपयोग की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की घोषणा की.

जगन रेड्डी ने आरोपों को खारिज किया, पीएम मोदी को लिखा पत्र

चंद्रबाबू नायडू के लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आठ पन्नों का पत्र लिखा.
अपने पत्र में, रेड्डी ने आरोप लगाया कि सीएम नायडू “इतने नीचे गिर गए हैं कि उन्होंने विशुद्ध रूप से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है.”
उन्होंने कहा, “सर, पूरा देश इस महत्वपूर्ण मोड़ पर आपकी ओर देख रहा है. यह बहुत जरूरी है कि झूठ फैलाने के उनके बेशर्म कृत्य के लिए श्री नायडू को कड़ी से कड़ी फटकार लगाई जाए और सच्चाई सामने लाई जाए.”

ये भी पढ़ें-Atishi takes charge as CM: केजरीवाल की कुर्सी रखी खाली,कहा- ‘मेरे मन में भी वही व्यथा है, जो भरत जी के मन में थी…’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news