पूर्वांचल के चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा हुई.वाराणसी के एमपी एमएलए कोट ने सुनाई सजा . 32 साल बाद अवधेश राय हत्याकांड में आया फैसला. आज सुबह स्पेशल MP MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 302 का दोषी करार दिया था . मामला 32 साल पहले का है .उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की 3 अगस्त 1991 को उनका घर के सामने ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घर के बाहर ही उनके उपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि ये हत्या निजी दुश्मनी के कारण की गई थी.
अदालत ने अपने फैसले में मुख्तार अंसारी को धारा 302 के तहत दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा और एक लाख रुपया जुर्माना की सजा का ऐलान किया है.
मुख्तार आंसारी की सजा क्या बोले अजय राय
बाहुबली मुख्तार अंसारी की सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के छोटे भाई अजय राय ने कहा कि 32 साल का इंतजार खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें
Mukhtar Ansari 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार,…
एक साल के अंदर मुख्तार अंसारी को हत्या के मामले में दूसरी बार सजा हुई है. इस समय मुख्तार अंसारी कृष्णानंद हत्याकांड मामले यूपी के बांदा जेल में बंद है.इससे पहले कृष्णानंद राय हत्या कांड में एमपी एमएल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा औऱ पांच लाख रुपये जुर्माने का सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़े :-
Mukhtar Ansari: कृष्णानंद राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा