Tuesday, December 24, 2024

Delhi Flood:यमुना का लेवल खतरनाक स्तर पर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुलाई DDMA की बैठक

दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान से उपर बह रही है. हरियाणा के हथनिकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गुरूवार सुबह 8 बजे तक यमुना का जल स्तर 208.30 मीटर तक पहुंच जाने की संभावना है. बुधवार रात 10 बजे यमुना का जल स्तर 208.05 पर था. दिल्ली में यमुना में खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है , जिसे यमुना का जल स्तर एक दिन पहले ही पार कर चुका है. यमुना बाजार की दीवार से पानी का रिसाव होने लगा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना (DELHI LG VK SAXENA) ने आज दोपहर 12 बजे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई है.

यमुना के निचले इलाके से निकाले जा रहे हैं लोग

यमुना में जल स्तर बढ़ने के साथ साथ यमुना किनारे के इलाके डूब के क्षेत्र में आ रहे हैं. सरकार तेजी से फंसे हुए लोगों को लाइफ बोट्स के जरिये निकाल कर सुरक्षित क्षेत्रों कर ले जाने में जुटी है.

दिल्ली सीएम की अपील – लोग बाढ़ में पर्यटन करने ना जायें

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सरकार ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और रिलीफ कैंप में रुकने के लिए उचित प्रबंध किया है. इस बीच सीएम ने ये भी कहा कि ये देखने में आ रहा है कि लोग बाढ़ देखने और वहां तस्वीरें खिंचवाने , सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं., तो ऐसा ना करें. नदी में जल स्तर बढ़ रहा है. ये किसी भी समय लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है.

जान बचाने 22 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा युवक

बुधवार को दिन भर बाढ़ में फंसे लोगों के तस्वीरे आती रही. दिल्ली के निचले इलाके उस्मानपुर से एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक युवक पानी के बीच पेड़ पर बैठा नजर आया. पूछने पर पता चला कि वो पिछले 22 घंटे से अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठा हुआ था. दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे रेस्क्यू किया.

यमुना खादर में लोगों का आरोप -नहीं मिल रही सरकारी सहायता

पूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेस वन इलाके के यमुना खादर में 1000 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे. इन लोग का आरोप है कि इन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. ये लोग खुद ही बांस बल्लियों के सहारे रस्स पकड़कर फ्लाइओवर पर चढ़ते और अपनी जान बचाते नजर आये.

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर लोगों के बीच पहुंचे

बुधवार के दिन में  पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी लोगों के बीच पहुंचे..उनका हालचाल लिया और लोगो को हर संभव मदद का भरोसा दिया. गौतम गंभीर ने अपनी संस्था की ओर से लोगो को भोजन वितरित कराया.

गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि आप केवल केंद्र और सांसदों पर आरोप लगाकर जनता को बेवकूफ बनाते है. पिछले 9 सालो से आप पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर एक पैसा खर्च नहीं किया.गंभीर ने कहा कि दिल्ली हम सबकी जिम्मेवारी है. हम सबको देखना चाहिए. अभी भी लोग यमुना खादर में लोग फंसे हैं. गंभीर ने डीएम को निर्देश दिए है की जल्द से जल्द लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news