Sunday, September 8, 2024

दिल्ली: LG ने लगाया केजरीवाल सरकार ने बोला झूठ बोलने का आरोप, अब “Red Light On Gadi Off” अभियान पर रार

दिल्ली में राजनीति का स्तर रोज़ नई गहराई छू रहा है. रोज़ किसी न किसी बात को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने नज़र आते हैं. जिस दिन ये दोनों शांत होते है उस दिन एलजी केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देते है.
ताज़ा मामला Red Light On Gadi Off अभियान को लेकर हैं. गुरुवार को केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर सरकार के रेड लाइट आन गाड़ी आफ अभियान के प्रस्ताव को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया था. अब शुक्रवार को एलजी हाउस ने इसपर अपना पक्ष रखते हुए आम आदमी सरकार और मंत्री गोपाल राय को झूठ बोला दिया है.
एलजी ने लगाया AAP पर झूठ बोलने का आरोप
एलजी हाउस के सूत्रों ने मीडिया में एक जानकारी साझा की. इसमें बताया गया कि आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला. एलजी हाउस के सूत्रों का कहना है कि सीएम केजरीवाल की ओर से जो फाइल एलजी को मंजूरी के लिए भेजी गई उसमें Red Light On Gadi Off योजना को 31 अक्तूबर की तारीख लागू करने का स्पष्ट उल्लेख है. जबकी मंत्री गोपाल राय ने दावा किया था कि योजना को 28 अक्तूबर से शुरु होना था.
दीवाली के चलते नहीं मिली मंजूरी
एलजी हाउस के सूत्रों का ये भी कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्तूबर, शुक्रवार को Red Light On Gadi Off योजना की फाइल एलजी दफ्तर को भेजी थी. एलजी दफ्तार का कहना है कि इसके बाद शनिवार, रविवार और उसके बाद दीवाली की छुट्टियों के चलते दफ्तर बंद रहा. 27 अक्टूबर को जब कार्यालय पूरी तरह से खुला तो एसजी को इस योजना पर विचार विमर्श करने और फैसला लेने में भी समय लगना था. ऐसे में आप मंत्री गोपाल राय का ये बयान की एलजी ने जानबूझकर कर कार्यक्रम की फाइल को रोका पूरी तरह ग़लत है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news