आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से पटना ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है. इसबीच लालू की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्या ने बयान दिया है कि लालू को बिना वजह परेशान किया जा रहा है. मीसा भारती ने जहां पिता के साथ दफ्तर में आने नहीं देने पर नाराज़गी जताई वहीं रोहिणी आचार्या ने कहा- “अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words”
सुबह 11 बजे पहुंचे थे लालू ईडी के दफ्तर
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह 11 बजे पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे थे.
पिछली तारीखों पर उपस्थित होने में विफल रहने के बाद संघीय एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू प्रसाद को समन जारी कर 29 जनवरी को पटना दफ्तर में पेश होने कहा था.
मीसा भारती को भी ईडी ने अंदर आने नहीं दिया
सुबह करीब 11 बजे लालू यादव अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचीं. ईडी के दफ्तर पर पहले से ही बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे जो केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे.
ईडी ने लालू यादव को अकेले ही दफ्तर में आने को कहा जिसका उनकी बेटी ने विरोध किया. मीसा भारती का कहना था कि लालू की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए कम से कम उनके सहायक को साथ रहने दिया जाए.
बेटी रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट
लालू यादव की बेटी जो सिंगापुर में रहती है और जिन्होंने अपने पिता को किडनी भी डोनेट की है. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर नीतीश सरकार पर अपना गुस्सा निकाला. रोहिणी आचार्या ने अपने ट्विट में लिखा, “Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को.. pls आप लोग मेरी मदद करे”
इससे पहले भी रोहिणी ने पिता की सेहत को लेकर चिंता जताई और कहा कि, “अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words”
अपने एक ट्वीट में रोहिणी ने कहा, “सब को मालूम है पापा की क्या हालात है बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों .. ये गुदड़ी का लाल लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं”
रोहिणी ने एक ट्वीट में लिखा, “सब को मालूम है पापा की क्या हालात है बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों .. ये गुदड़ी का लाल लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं” जबकी सबसे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “नीचता की हदे पार shame on you”
ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet meeting: बजट सत्र को आगे बढ़ाया गया, संतोष सुमन को मिला ग्रामीण…