आरजेडी प्रमुख लालू यादव फिर फॉर्म में नज़र आ रहे है. गुरुवार को दिल्ली सेहत की जांच कराने पहुंचे लालू यादव ने पत्रकारों से कहा, “महागठबंधन की(2024 के चुनाव में) कम से कम 300 सीटें आएंगी…प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. अभी सभी ने देखा कि वो जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया.”
#WATCH महागठबंधन की(2024 के चुनाव में) कम से कम 300 सीटें आएंगी…प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं। अभी सभी ने देखा कि वो जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, दिल्ली pic.twitter.com/idggcbzGtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
‘नरेंद्र मोदी की विदाई तय करानी है’
पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बयान दिया था कि, ब्लड टेस्ट कराने दिल्ली जा रहे हैं, ये जांच सिर्फ दिल्ली में ही होता है. ब्लड जांच कराने के बाद बेंगलुरु जाऊंगा और फिर विपक्षी एकता की बैठक में भी शामिल होऊंगा. नरेंद्र मोदी की विदाई तय करानी है. लालू प्रसाद ने कहा कि मेरे आने से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, तेजस्वी के चार्जशीट में नाम आने पर कहा ये सब कुछ नहीं होता है. ऐसे ही चार्जशीट में नाम आते रहता है.
मोदी को लालू की चेतावनी- जहिया तू ना रही तो ते तोहार का होई
पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के बाद लालू यादव काफी मुखर हो गए है. लालू यादव पत्रकारों से बात करते हुए अपने पुराने अंदाज में नज़र आने लगे हैं.
बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के 26वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए भी लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. , लालू ने जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना कहा था, “जिसपर चाहता है केस करवा देता है, मुक़दमा करवा देता है. ज़्यादा अन्य और ज़ुल्म ठीक नहीं है, ज़ुल्म करने वाला ज़्यादा ठहरना नहीं है. केस करो, मुकद्दमा करो… जहिया तू ना रही तो ते तोहार का होई… (वे अपनी मर्जी से किसी के भी खिलाफ केस दर्ज करवा देते हैं. अन्याय और अत्याचार की अधिकता अच्छी नहीं है और ऐसे अपराधी लंबे समय तक शासन नहीं करते हैं. जब आप सत्ता में नहीं होगे तो आपका क्या होगा?)
बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होनी है विपक्षी एकता पर बैठक
जून में पटना में हुई 15 से ज्यादा विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब 17-18 जुलाई को विपक्षी नेताओं की बेंगलुरू में मुलाकात होगी. इस बैठक में विपक्षी एकता बनाकर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से कैसे हटाया जाए इसपर चर्चा करेगा.
ये भी पढ़ें- Monsoon session: 19 जुलाई को विपक्ष को मिल जाएगा UCC का मसौदा? केंद्र की सर्वदलीय बैठक का क्या है मकसद