पटना : राष्ट्रीय जनता दल के लिए आज का दिन बेहद खास है. आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. बैठक के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो चुका है लेकिन पहले ये खबर आ रही थी कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लालू यादव आज भीड़भाड़ की वजह से बैठक से दूर रहेंगे लेकिन अचानक लालू यादव बैठक में पहुंच गए. हालाँकि इससे पहले लालू यादव के लिए राज्य परिषद की बैठक में कोई कुर्सी नहीं लगाई गई थी.
एक और खास बात यह है कि राज्य परिषद की बैठक के लिए जो मंच तैयार किया गया है, उसमें अगली कतार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा वरिष्ठ नेता शरद यादव प्रदेश, अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन के अलावा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के लिए ही अगली कतार में कुर्सी लगाई गई है. लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मिसा भारती और बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को भी अगली कतार में जगह नहीं मिली है. इन दोनों के लिए पीछे की लाइन में कुर्सी लगाई गई है. मंच पर जो कुर्सियां लगाई गई हैं बजाप्ता उस पर बैठने वाले नेताओं का नाम लिखा हुआ है.
आरजेडी के राज्य परिषद की आज बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में राज्यभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जगदानंद सिंह को आज प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. दरअसल, जगदानंद सिंह को एक बार फिर आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. आज की होने वाली बैठक इसलिए भी ख़ास मानी जा रही है क्योंकि इसमें राष्ट्रीय चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी. 10 अक्टूबर को दिल्ली में खुला अधिवेशन है और खुले अधिवेशन में अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.