पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही राजनीति का राजनीतिक दलों में बयान बाजी का तीखा हो जाना तो लाजमी ही था. लेकिन बयानों का स्तर इस हद तक गिर जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी Samrat Chaudhary ने शर्मनाक बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि टिकट बेचते-बेचते लालूजी ऐसे हो गए कि अब अपनी बेटी को भी किडनी के बदले टिकट दे रहे है.
Samrat Chaudhary ने रोहिणी आचार्य को टिकट देने पर क्या कहा
सम्राट चौधरी ने कहा की लालू प्रसाद यादव टिकट बेचते हैं अब अपनी सगी बेटी को भी किडनी लेकर टिकट दे दिया इसके पहले उन्होनें कहा टिकट दिया था? यह दुर्भाग्य की बात है. लालू प्रसाद यादव को पैसा कही से चाहिए. पहले पैसा पर टिकट बेचते थे विधायक खरीदते थे. अब किडनी लेकर टिकट दे रहे है यह अपराध है.
बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शर्मनाक बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि टिकट बेचते-बेचते लालूजी ऐसे हो गए कि अब अपनी बेटी को भी किडनी के बदले टिकट दे रहे है.#Bihar #BiharNews #BiharPolitics #LaluYadav #samratchoudhary pic.twitter.com/uD68v4Q9Em
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 22, 2024
रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने की है चर्चा
असल में लालू यादव को किड़नी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है इसी को लेकर पत्रकारों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से सवाल पूछा था. लेकिन शायद किसी को इस बात की उम्मीद नहीं होगी कि सम्राट चौधरी ऐसा शर्मनाक कुछ बोल जाएंगे
भ्रष्टाचारियों पर झाड़ू चल रही है-सम्राट चौधरी
वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि भ्रष्टाचारियों पर झाड़ू चल रही है. ये मोदी की गारंटी है.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि भ्रष्टाचारियों पर झाड़ू चल रही है. ये मोदी की गारंटी है. #Bihar #BiharNews #BiharPolitics #ArvindKejriwalArrested #samratchoudhary pic.twitter.com/BpWFMZNxa8
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 22, 2024