Sunday, September 8, 2024

Lalu Yadav: सीएम नीतीश के फिर महागठबंधन में आने के सवाल पर बोले लालू यादव-दरवाज़ा हमेशा खुला ही रहता है

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि- नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे कभी बंद नहीं होते हैं. नीतीश कुमार जब भी आना चाहे वह आ जाएं हम उनका स्वागत करेंगे. लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत फिर गरमा रही है. लालू के बयान के कई मतलब निकाले जा रहे है.

लालू ने कहा नीतीश के लिए दरवाज़े हमेशा खुले

आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने ये बयान वैशाली के जंदाहा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया. लालू ने कहा, नीतीश जी आएंगे तो देखेंगे और रही बात दरवाजा खुला रहने की तो मेरा दरवाजा हमेशा से ही खुला ही रहता है. हमारा दरवाजा बंद नहीं होता है.

ऐसे में लालू यादव के इस बयान स साफ है कि बिहार में सरकार बदली है, लेकिन दिल नहीं बदला है.

गुरुवार को विधानसभा में लालू-नीतीश का हुआ था आमना सामना

इससे पहले कल (गुरुवार, 15 फरवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का विधानसभा में आमना सामना हुआ था.
गुरुवार को अपने राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने लालू यादव और राबड़ी देवी बिहार विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जिंदाबाद के नारों के बीच लालू यादव जब पोर्टिको में दाखिल हो रहे थे तभी सीएम नीतीश कुमार सामने से आ गए. सीएम नीतीश ने बड़े भाई लालू यादव को देखा तो मुस्कुरा दिए. हाथ जोड़े और हाल पूछा. लालू यादव ने भी हंस कर जवाब दिया. बेटे तेजस्वी यादव ने भी चाचा नीतीश कुमार से कुछ कहा, क्या कहा ये नारेबाज़ी के चलते सुनाई नहीं दिया लेकिन जो भी कहा मुस्कुरा के कहा और इस मुलाकात में कटुता रत्ती भर भी नज़र नहीं आई.

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: रोहतास में तेजस्वी बने राहुल के सारथी, टेकारी की किसान चौपाल में बोले राहुल-बिहार से शुरु होगा आर्थिक और सामाजिक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news