Lalu Yadav on caste census: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि विपक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके वैचारिक स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे.
एक्स पर लिखे एक पोस्ट में, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष “आरएसएस, भाजपा के लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराएगा और जाति जनगणना कराएगा.”
दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है-लालू यादव
यादव की यह टिप्पणी आरएसएस के उस बयान के बाद आई है, जिसमें आरएसएस ने जाति जनगणना के मुद्दे पर अपने रुख में नरमी दिखाई दी थी. सोमवार को आरएसएस नेता सुनील आंबेकर ने संकेत दिया कि संगठन को किसी खास समुदाय या जाति के बारे में आंकड़े एकत्र करने में कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते कि इस जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ उनके कल्याण के लिए हो, न कि राजनीतिक हथियार के तौर पर.
लालू प्रसाद ने हिंदी में एक्स पर पोस्ट किया, “इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.”
जाति जनगणना पर आरएसएस ने क्या कहा
हालांकि, आरएसएस का कहना है कि इस दिशा में उठाए जाने वाले किसी भी कदम को प्रभावित समुदायों के बीच आम सहमति से ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
आंबेकर ने कहा, “इसलिए, जैसा कि आरएसएस सोचता है, हां, निश्चित रूप से सभी कल्याणकारी गतिविधियों के लिए, विशेष समुदाय या जाति को ध्यान में रखना चाहिए जो पिछड़ रहे हैं और इसलिए कुछ समुदायों और जातियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इसलिए, इसके लिए सरकार को संख्याओं की आवश्यकता है. यह बहुत अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है. इसलिए, सरकार को संख्याओं की आवश्यकता है, वह लेती है. पहले भी उसने लिया है. इसलिए, वह इसे ले सकती है. कोई समस्या नहीं है. ”
“लेकिन यह केवल उन समुदायों और जातियों के कल्याण के लिए होना चाहिए. इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक उपकरण के रूप में नहीं किया जाना चाहिए. और इसलिए हमने सभी के लिए एक चेतावनी जारी की है.”
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस-आप को 7 सीटें देने के लिए तैयार, विनेश-बजरंग भी हो सकते हैं उम्मीदवार ?