Thursday, September 12, 2024

हरियाणा में कांग्रेस-आप को 7 सीटें देने के लिए तैयार, विनेश-बजरंग भी हो सकते हैं उम्मीदवार ? 

Haryana Congress-AAP alliance  : हरियाणा में 5 अक्तूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे  Assembly Elections 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने और उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई हैं. यहां सबकी नजर कांग्रेस और आप (आम आदमी पार्टी) के संभावित गठबंधन पर लगी है.

Haryana Congress-AAP alliance : आप ने रखी 10 सीटों की मांग  

कांग्रेस- आप की संभावित गठबंधन को लेकर मंगलवार को काफी चर्चा रही . दोनो पार्टियों के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर मामला तय नहीं हो पाया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर लगभग सहमति बन गई है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने 10 सीटों की मांग रखी हैं,वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 7 सीटें देने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि ओलंपिक से विवादों के बाद वापस लौटी रेसलर विनेश फोगाट और रेसलर बजरंग पुनिया भी चुनाव मैदान में उतर सकते है.

कांग्रेस – आम आदमी पार्टी के बीच आज गठबंधन पर हो सकता है फैसला   

आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी  के नेताओं की तीन -चार राउंड की बातचीत हो चुकी है. कांग्रेस की तरफ से पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने और आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की बातचीत हुई है. बुधवार यानी आज इस बैठक को लेकर कुछ फैसला समाने आ सकता है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों के मुताबिक गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला अरविंद केजरीवाल ही करेंगे.

कांग्रेस ने बनाई कमिटी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक कमिटी बनाई है, जिसमें प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की संभावनाओं की तलाश होगी. ये कमेटी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर संबंधित पहलुओं पर विचार करेगी , इसके बाद ही ये तय होगा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ किन सीटों के लेन-देन पर विचार करती है. कमिटी की रिपोर्ट का आधार पर कांग्रेस गठबंधन में सीटें देने का फैसला करेगी.

कांग्रेस आज जारी कर सकती है हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम

हरियाणा चुनाव को लेकर CEC की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई. बैठक में 90 में से 49 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.कहा जा रहा है कि करीब 30 से 35 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय  कर लिये गये हैं. कैंडिडेट्स का चयन इस आधार पर किया गया है कि उनके जीतने की संभावना कितनी है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के मुताबिक कांग्रेस के  केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज भी होगी.  उम्मीद है कि गुरुवार तक  सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये जायेंगे.

ये भी पढ़े:- Haryana Assembly Election: कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर आप संसद संजय सिंह बोले-‘हम…

विनेश फोगाट – बजरंग पुनियां भी लडेंगे चुनाव ?

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनियां को विधानसभा के लिए टिकट दिये जाने के सवाल पर दीपक बाबरिया ने कहा कि इस पर एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news