दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है .चारा घोटाला मामले में उनको मिली जमानत के खिलाफ आज सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दिया था. सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दी थी कि लालू यादव की जमानत को रद्द किया जाना चाहिए.इस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अलग से लालू यादव को कोई नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर नोटस जारी करने से इंकार करते हुए कहा कि याचिका को पहले फाइल की गई इसी तरह की याचिकाओं के साथ शामिल किया जा रहा है.सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि वो इस मामले में कोई नोटिस नहीं जारी कर रहे है बल्कि मामले को CBI द्वारा दायर इसी तरह दूसरी लंबित मामलों के साथ जोड़ रहे हैं.
बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिली हुई है.