बिहार में होली की बात हो आर लालू यादव के घर की होली की जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एक वक्त था कि होली पर लालू यादव के सा…रा…रा…गाने का सबको इंतेजार रहता था. हलांकि अब वो बात तो नहीं रही लेकिन बिहार सरकार में मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव के घर जमकर होली खेली गई. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में मौजूद पिता लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों की बात भी कराई. इस वीडियो कॉल के जरिए लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को होली शुभकामनाएं दी. आपको बता दें लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर आराम कर रहे हैं.
#WATCH बिहार: बिहार सरकार में मंत्री व RJD नेता तेज प्रताप यादव ने होली खेली, इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बात की। बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को होली शुभकामनाएं दी।#Holi2023 pic.twitter.com/F9XkuQ4D6Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2023
होली की मस्ती में बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ऐसे डूबे नज़र आए कि न सिर्फ उन्होंने लट्ठमार होली खेली, बल्कि बांसुरी भी बजाई.
#WATCH पटना: बिहार सरकार में मंत्री व RJD नेता तेज प्रताप यादव ने लट्ठमार होली खेली, उन्होंने बांसुरी भी बचाई।#Holi2023 pic.twitter.com/L5JmHTf9CL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2023
वैसे पटना में सोमवार को चार घंटे चली रबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई पूछताछ और मंगलवार को दिल्ली में मीसा भारती के घर लालू यादव से हुई 2 घंटे सीबीआई पूछताछ के बाद तेज प्रताप यादव के घर जो होली का रंग देखने को मिला उससे तो ये ही लगता है कि लालू परिवार को सीबीआई पूछताछ से अब डर नहीं लगता.