Monday, December 23, 2024

INDIA meeting Mumbai: जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे-नीतीश कुमार, लालू ने कहा-एक बार बीजेपी के झांसे में आ गया था मैं

शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बिहार की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी. आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने जहां 2014 लोकसभा चुनाव से पहले काले घन को लेकर किए हर खाते में 15 लाख वादे को याद करते हुए कहा कि वो भी एक बार बीजेपी के झांसे में आ गए थे तो नीतीश कुमार ने कहा कि अब गठबंधन मजबूत हो गया है. अब जो केंद्र में हैं वो हारेंगे.

जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे-नीतीश कुमार

इंडिया की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे. नीतीश ने कहा कि बीजेपी कम करती है और उनका छपता ज्यादा है. बीजेपी ने प्रेस पर कब्ज़ा कर लिया है. जब बीजेपी हारेगी तो प्रेस मुक्त होगी. अभी सिर्फ मीडिया बीजेपी का गुणगान करती रहती है. बिहार के सीएम ने कहा कि, ये देश के इतिहास को बदलना चाह रहे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. नीतीश ने कहा कि चुनाव समय से पहले हो सकते है इसलिए हम अलर्ट हो गए है अब तेजी से काम होगा. उन्होंने कहा कि अब हम एक हो गए है इसलिए अब मीडिया भी हमसे जुड़ी खबरों को दिखाए.”

एक बार बीजेपी के झांसे में आ गया था मैं-लालू यादव

वहीं आरजेपी सुप्रीमों लालू यादव ने कहा “हम शुरू से ही ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ की लड़ाई लड़ते रहें हैं. इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है. BJP के लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए. देश में चारों तरफ गरीबी और गुरबत है लेकिन ये कहते हैं- सब अच्छा है”
लालू यादव ने अपने मजाकिया अंदाज़ में एक किस्सा भी सुनाया कि कैसे वो बीजेपी के झांसे में आ गए थे.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: इंडिया बैठक के बाद बोले राहुल, ‘बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव होगा’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news