Monday, December 23, 2024

Lalu Family on PM Modi: रोहिणी ने कहा चाचा मोदी करें मेरे लिए रोड शो, तेजस्वी बोले- मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा

बिहार में दिन-ब-दिन लोकसभा चुनाव 2024 दिलचस्प होता जा रहा है. जहां एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी के लोग बयान बाजी में कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं पर भारी पढ़ते थे वहीं इस बार लालू परिवार Lalu Family on PM Modi खासकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव सेर पर सवा सेर साबित हो रहे हैं.

वह हमारे चाचा हैं और हम उनकी भतीजी हैं-रोहिणी आचार्य

I.N.D.I.A. गठबंधन की सरन से उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो को लेकर कहा कि हम तो चाहते हैं कि हमारे लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करें. वह हमारे चाचा हैं और हम उनकी भतीजी हैं , हम उनका स्वागत करते हैं और हम चाहते हैं कि वह हमारे साथ आकर बैठकर चाय और पकोड़े जरूर खाएं. और हमारे साथ चर्चा भी करें. उन्होंने जो 2 करोड़ की नौकरी आप कब दे रहे हैं. स्पेशल राज्य का दर्जा बिहार को आप कब दे रहे हैं. मेरे भाइयों को 15- 15 लख रुपए आप कब दे रहे हैं.

पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है-तेजस्वी यादव

दरभंगा:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए बोला था मेरे हड्डी में चोट है. मैं बेल्ट लगा कर और सुई लेकर आ रहा हूं। 3 हफ्ते में चुनाव खत्म हो जाएगा. मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा. तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है.”

पीएम मोदी के परिवारवाद को लेकर हर चुनावों में लालू परिवार पर निशाना साधने के जवाब में इस बार लालू परिवार Lalu Family on PM Modi पहले पहल ही पीएम मोदी को निशाने पर ले रहा है ताकि ऐसा न लगे की वो पीएम मोदी की गेंद पर खेल रहे हैं. बल्कि ऐसा लगे की पीएम मोदी उनकी पिच पर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Himanta Biswa Sarma: बेगूसराय में बोले- जब सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी, देश की बहुत सी समस्या का समाधान हो जाएगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news