सूरत कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद ससंद सदस्यता गवां चुकें राहुल गांधी पर अबतक बीजेपी की ओर से ही वार किए जा रहे थे. लेकिन अब भारत में भगोड़ा घोषित ललित मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. आईपीएल विवाद, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई आरोपों से घिरे ललित मोदी के खिलाफ ईडी जांच चल रही थी जब वह भारत छोड़ कर भाग गया था. अब ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर राहुल को ब्रिटेन की कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है.
ललित मोदी ने ट्वीट कर दी राहुल गांधी को धमकी
एक के बाद एक किए तीन ट्विट में ललित मोदी ने लिखा है, “मैं लगभग हर टॉम डिक और गांधी सहयोगियों को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं न्याय का भगोड़ा हूं. क्यों? कैसे? और अब तक मुझे कभी भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया गया है. #पापू उर्फ @राहुल गांधी की तरह.
अब एक सामान्य नागरिक यह कह रहा है, ऐसा लगता है कि एक और सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है इसलिए वे भी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं. मैंने लेने का फैसला किया है मैं @राहुल गांधी कम से कम तुरंत यूके की अदालत में ले जाउंगा. मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा. मैं उन्हें खुद को पूर्ण #मूर्ख बनाते देखने के लिए उत्सुक हूं. #rkdhawan #sitaramkesri #motilalvohra #satishsharn सभी #गांधी परिवार के पुरुष हैं. #naraindutttewari को नहीं भूलना चाहिए. आप सभी के पास विदेशी संपत्ति कैसे है. पूछो #श्रीकमलनाथ से. मैं भेज सकता हूं”
“पते और फोटो आदि. भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ जो असली बदमाश हैं #गांधी परिवार जिन्होंने इसे ऐसा बनाया है मानो वे हमारे देश पर शासन करने के हकदार हैं. हां, जैसे ही आप कड़े कानून पारित करेंगे, मैं वापस आ जाऊंगा. जय-हिंद”
“आज तक एक पैसा भी साबित नहीं हुआ है कि मैंने पिछले 15 सालों में लिया है. लेकिन जो स्पष्ट रूप से सिद्ध हुआ है वो ये है कि मैंने इस दुनिया में सबसे बड़ा #खेल आयोजन बनाया है जिसने 100 बिलियन डॉलर के करीब उत्पन्न किया है. 1 एक #कांग्रेसी नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1950 के दशक की शुरुआत से ही #मोदी-परिवार ने उनके लिए और हमारे देश के लिए इतना कुछ किया है जिसकी वे कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. मैंने भी जितना करने का सपना देखा था उससे कहीं अधिक किया है. इसलिए भोंकते रहो घोटालेबाज भारत के दागी लुटेरे गांधी परिवार की तरह 🙏 जय हिन्द.”
i see just about every Tom dick and gandhi associates again and again saying i ama fugitive of justice. why ?How?and when was i to date ever convicted of same. unlike #Papu aka @RahulGandhi now an ordinary citizen saying it and it seems one and all oposition leaders have nothing…
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) March 30, 2023
कब और क्यों घोषित किया गया था ललित मोगी को भगोड़ा
ललित मोदी को आईपीएल का जन्मदाता कहा जाता है. उन्होंने 2008 में अपने दम पर पहली बार आईपीएल कराया था. जो की बहुत सफल रहा था. 2 साल तक धूम मचाने के बाद 2010 के आयोजन से पहले आईपीएम में दो नई टीमें कोच्चि और पुणे जुड़ी गई. इन्हीं के टेंडर में गड़बड़ी के पाये जाने के बाद विवाद की शुरुआत हुई.
कोच्चि और पुणे टीम के टेंडर और ऑक्शन में गड़बड़ियों के आरोप ललित मोदी पर लगे. उसपर पद का गैर-जरूरी इस्तेमाल कर लाभ उठाने का दोषी ठहराया गया. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक इंटरनल जांच की और इस जांच के बाद ललित मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया. साथ ही ललित मोदी पर बीसीसीआई ने प्रतिबंध भी लगा दिया. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आने पर उसके खिलाफ जांच शुरू की, लेकिन इससे पहले की ईडी मोदी तर पहुंचती ललित मोदी भारत छोड़ लंदन भाग गए. तब से वे नहीं लौटे हैं. उसको भगाने के आरोप तब की राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर लगे थे.