कुढ़नी उपचुनाव के दो राउंड की गिनती पूरी हो गई है और 8 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता की बढ़त बरकरार है. हालांकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा से वोटों का अंतर थोड़ा कम हुआ है. जहां पहले राउंड में लगभग ढाई हजार के करीब वोटों का अंतर था, वहीं दूसरे 8वें राउड क़े मतगणना क़े बाद 2553 मतों से भाजपा आगे चल रही है. जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ शुरूआती बढ़त है. जल्द ही जदयू बीजेपी को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएगी.
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में क्यों हो रहे हैं उपचुनाव
बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी से आऱजेडी के अनिल साहनी विधायक थे लेकिन फर्जीवाड़े के आरोप में सहनी की सहानी की सदस्यता चली गई. अनिल साहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जिस पर सुनवाई के बाद 29 अगस्त को कोर्ट ने अनिल सहनी समेत तीनों को एलटीसी घोटाले का दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा भी सुनाई थी. जिसके बाद बीते 13 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी किया था