Wednesday, March 12, 2025

ARRAH में रमना मैदान बचाने के लिए कुंवर सेना का धरना

आरा (ARRAH) : रमना ARRAH मैदान  में चल रहा काम विवाद का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि ये मैदान ऐतिहासिक महत्व का है  इसे प्रशासन का पार्क ना समझा जाये और इसके ऐतिहासिक महत्व को कायम रखा जाये. रमना ARRAH मैदान में चल रहे काम को रोकने के लिए शहर की कुंवर सेना ने शुक्रवार को डीएम के कार्यालय में धरना दिया. कुंवर सेना ने यहां डीएम के सामने 8 सूत्री मांग भी रखी.

ARRAH कलेक्ट्रेट के सामने कुंवर सेना का प्रदर्शन

ARRAH कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को राष्ट्रीय कुंवर सेना के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस धरने की अध्यक्षता कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शक्रवार ने की और संचालन प्रवक्ता अरुणेश कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रचार्य हरेन्द्र सिंह ने किया.

 ‘सौंदर्यीकरण के नाम पर मैदान का अस्तित्व खतरे में’

धरने के दौरान पूर्व एमएलसी लालदास राय ने कहा कि स्थानीय सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह सौंदर्यीकरण के नाम पर रमना मैदान का अस्तित्व खत्म कर रहे हैं. ये मैदान शहर का हृदयस्थल है. शहर के बच्चे-बच्चियों के खेलने और दौड़ने समेत समय बिताने का एकमात्र जगह है. पूर्व विधायक रामाकांत ठाकुर, भाई दिनेश, रघुवर चन्द्रवंशी, प्रयाग यादव और राम सकल भोजपुरिया ने भी धरना को संबोधित किया. धरने के दौरान कहा गया कि जिले के डीएम और सांसद मैदान में पार्क का निर्माण कार्य पर जल्द रोक लगवाएं, नहीं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इस ऐतिहासिक मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व जयप्रकाश नारायण जैसे बड़े नेताओं की सभा हुआ करती थी. यह पार्क नहीं मैदान है और इसका अस्तित्व बचाये रखना जरूरी है. अंत में डीएम को मांग पत्र सौंपा गया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news