Monday, December 23, 2024

कुढ़नी उपचुनाव : BJP उम्मीदवार केदार गुप्ता आज करेंगे नामांकन, क्या मुकेश सहनी बिगाड़ेंगे उनका खेल ?

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने केदार गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था और ख़बर है कि मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने महागठबंधन के उम्मीदवार के नामांकन करने के बाद ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है.
नामांकन में मौजूद रहेंगे बड़े नेता
बताया जा रहा है कि केदार गुप्ता के नामांकन के मौके पर प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के अलावे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
बीजेपी-जेडीयू में होगा मुकाबला
आपको बता दें कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवार के बीच आमने-सामने की लड़ाई मानी जा रही है. हालांकि यह सीट आरजेडी विधायक अनिल सहनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी लेकिन आरजेडी की बजाए इस सीट पर जेडीयू ने उम्मीदवार उतारा है. कुशवाहा समाज से आने वाले मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाकर महागठबंधन ने एक बड़ा दांव खेला है. जबकि केदार गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं. इस सीट पर मुकेश सहनी भी अपना उम्मीदवार देने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news