Kolkata murder case: सीबीआई को कोलकाता अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों का पॉलीग्राफ परीक्षण कराने की अनुमति मिल गई है. इस बीच कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के सबूत भी मिले हैं.
Kolkata murder case: CBI को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी मिली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति मिल गई. शनिवार को सीबीआई ने हिरासत में लिए गए आरोपी रॉय का मनोविश्लेषण परीक्षण किया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की बात कही गई
इसबीच बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की मौत गला घोंटने या दम घोंटने के कारण हुई थी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शव परीक्षण में निष्कर्ष निकाला गया है कि “उसके जननांग में जबरदस्ती प्रवेश/प्रविष्ट करने” के सबूत मिले हैं, जो यौन उत्पीड़न का संकेत देता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के शरीर पर 16 बाहरी चोटें थीं, जिनमें गाल, होंठ, नाक, गर्दन, हाथ और घुटनों पर खरोंचें शामिल हैं. नौ आंतरिक चोटें भी पाई गईं. अखबार ने बताया कि उसके निजी अंगों पर भी चोटें थीं. सभी चोटें मौत से पहले दी गई थीं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके निजी अंगों के अंदर “सफेद गाढ़ा चिपचिपा तरल पदार्थ” पाया गया था. हालांकि, इसमें पदार्थ की प्रकृति का उल्लेख नहीं किया गया. रिपोर्ट में किसी फ्रैक्चर का उल्लेख नहीं किया गया.
समाचार चैनल के अनुसार, रिपोर्ट में फेफड़ों में रक्तस्राव और शरीर में रक्त के थक्के जमने की भी बात कही गई है.
आरोपी संजय राय कौन है
कोलकाता अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में पुलिस ने संजय रॉय नामक एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है, जिसका ब्लूटूथ हेडफोन डॉक्टर के शव के पास पाया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 3 से 5 बजे के बीच आरजी कर अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के सेमिनार हॉल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद संजय राय को गिरफ्तार किया था.
रॉय 2019 में कोलकाता पुलिस में सिविक वालंटियर के तौर पर शामिल हुए थे. पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने कम से कम चार बार शादी की है और वो “चरित्रहीन” है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज है और पिछले कुछ सालों में वो कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के करीब आ गया था.
ये भी पढ़ें-Lateral entry system: NDA सहयोगी चिराग पासवान ने मोदी सरकार के लेटरल एंट्री कदम को ‘गलत’ बताया