Friday, February 7, 2025

Koffee with Karan 8: सनी देओल ने ‘OMG 2’ को लेकर ये क्या बोल दिया, फैंस सुनकर रह गए दंग

Koffee with Karan 8:करण जौहर का फेमस शो कॉफी विद करण आज कल बहुत चर्चा में है. हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह इस शो पर आये थ. जिसके बाद से दोनों कंट्रोवर्सी में भी चल रहे थे. कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में ‘ग़दर’ 2 के स्टार सनी देओल और उनके छोटे भाई बॉबी देओल आयें हैं. यह एपिसोड भी बहुत दिलचस्प होने वाला हैं.

coffee with karan 8
                                                            coffee with karan 8

कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड में सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल आये है. सनी देओल ने इस एपिसोड में अपनी जिंदगी के संघर्ष और ‘OMG 2’ के कलेक्शन के बारे में भी चर्चा की है. इस एपिसोड में सनी देओल ने ये भी बताया कि – उन्होंने अपनी फिल्म ‘Gadar 2’ के रिलीज़ होने से पहले ही अक्षय कुमार को चेताया था. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Gadar 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ के बीच क्लैश के बारे में भी बताया है. सनी ने कहा कि , हमने अक्षय की फिल्म ‘OMG 2’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने के लिए भी बोला, ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस के क्लैश से बच सके. हालांकि, अक्षय कुमार ने बोला की आगे होने वाले क्लैश को कौन रोक सकता है.

Koffee with Karan 8: सनी देओल ने कहा नहीं चाहते थे क्लैश

कारण जौहर ने ग़दर 2 की सफलता के लिए सनी देओल की जमकर तारीफ की और उसी दिन रिलीज़ हुई फिल्म OMG 2 को लेकर भी सवाल किए. करण के सवाल पर सनी ने कहा की मुझे काफी वक़्त से सफलता नहीं मिल रही थी तो में नहीं चाहता था कि मेरी फिल्म के साथ कोई और फिल्म रिलीज़ हो. उन्होंने कहा की ‘ठीक है’ होनी को कौन टाल सकता है. लेकिन फिर मैंने सोचा की इस चीज से फर्क नहीं पड़ता है. आखिरकार अंत में दोनों फिल्म ने अच्छे प्रदर्शन किया.

अक्षय कुमार ने सनी देओल को दिए जवाब

करण ने उनसे सवाल किया गया था कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उन्होंने फिल्म के क्लैश होने की बात की थी. सनी ने कहा – अगर आपके हाथ में है तो कृपया ऐसा न करे. अक्षय कुमार ने जवाब दिया कि सब स्टूडियो के हाथ में है और उन्होंने कहा की दोनों फिल्मे एक साथ रिलीज़ हो सकती है. तब मैंने कहा- ‘ठीक है’

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan: गणतंत्र दिवस पर होगी Fighter और Thangalaan की टक्कर, ऋतिक…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news