Monday, December 23, 2024

Tej Pratap Yadav: अयोध्या जाने के सवाल पर बोले लालू के बेटे- मैं कृष्ण भक्त हूं, वृंदावन जाता हूं

पटना (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. सीएम नीतीश कुमार को तो मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण पत्र भी पहुंच गया है लेकिन अभी साफ नहीं है कि वो जाएंगे या नहीं इसी कड़ी में जब मीडिया ने बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से कि क्या वो अयोध्या जाएंगे. तो उन्होंने कहा हम कृष्ण के उपासक है.

मैं कृष्ण भक्त हूं, वृंदावन जाता हूं-तेज प्रताप यादव

पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मीडिया के चहेते हैं वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाते हैं. जब मीडिया ने तेज प्रताप से पूछा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत अभी तक शुरू नहीं हुई है इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर निर्णय ले लेगी. जब उनसे पूछा गया की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वो जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण भगवान का भक्त हूं और बार-बार पूछे जाने पर यही कहा कि मैं वृंदावन जाता हूं मैं कृष्ण भगवान का भक्त हूं.


इससे पहले जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार को अयोध्या जाना चाहिए तो उन्होंने कहा था कि नीतीश को ही नहीं लालू यादव को भी अयोध्या जाना चाहिए वो कृष्ण के वंशज कहते है खुद को और राम और कृष्ण एक ही हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar BJP: 2024 की रणनीति को लेकर हुई बैठक, सम्राट चौधरी बोले-सभी को जाना…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news