Friday, September 20, 2024

War for PM position: नितिन गडकरी के ‘पीएम पद ठुकराने“’ के दावे पर आरजेडी सांसद का बीजेपी पर कटाक्ष

War for PM position: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश को लेकर दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर “पद की लड़ाई” चल रही है.

आरजेडी नेता ने बीजेपी में चल रहे कथित युद्ध के लिए बीजेपी लोकसभा चुनाव में 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से दूर रहने और टीडीपी और जेडी(यू) जैसे गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर होने को जिम्मेदार ठहराया. झा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “बीजेपी में पद की लड़ाई चल रही है और आने वाले कुछ महीनों में आपको इसके नतीजे देखने को मिलेंगे…क्या बीजेपी ने इस बार पीएम मोदी को अपना नेता चुना है? टाइमलाइन चेक करें, एनडीए ने चुना था…”

गडकरी ने क्या किया था दावा

केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने दावा किया कि उन्हें 2024 के आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे “अस्वीकार कर दिया था.” हालांकि गडकरी ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई जिसने उन्हें ये पेशकश की थी. लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि इंडिया गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने उनसे संपर्क किया था.

गडकरी ने कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा, अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे. मैंने कहा, आपको मेरा समर्थन क्यों करना चाहिए, और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए. प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करने जा रहा हूं क्योंकि मेरा विश्वास मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि यह विश्वास भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.”

War for PM position, बहुत बढ़िया खेला नितिन जी -शिवसेना

नितिन गडकरी के पीएम पद ठुकराने वाले बयान पर शिवसेना ने कहा ‘अच्छा खेला’ गडकरी के दावे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, ” नितिन गडकरी जी शीर्ष कुर्सी पर बैठने की अपनी हार्दिक इच्छा व्यक्त कर रहे हैं, विपक्षी दलों के बहाने से वे मोदी जी को संदेश दे रहे हैं. इंडिया गठबंधन के पास बहुत ही योग्य नेता हैं जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं, भाजपा से उधार में कोई नेता लेने की जरुरत नहीं है. बहुत बढ़िया खेला नितिन जी 😜”

ये भी पढ़ें-Next Delhi CM: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अगला सीएम कौन? जानिए 6 संभावित उम्मीदवार के नाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news