Monday, December 23, 2024

जानिए PM Modi ने किसे कहा NOOB? गेमर्स ने किया जिक्र तो हंसने लगे पीएम, कहा- ‘अगर मैं चुनाव में इसका…’

PM Modi Gamers Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल यानी की आज देश के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की. PM मोदी के खुशमिजाज अंदाज और चीजों की जानकारी से प्रभावित होकर गेमर्स ने उहे ‘नमो ओपी’ के नाम से नवाजा. एक गेमर ने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से ‘Noob’ शब्द की चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद सभी अपनी हसी नहीं रोक पाए. खुद पीएम मोदी भी बात करते हुए हसने लगे. गेमर्स ने मुलाकात के साथ साथ उनके साथ गेम्स भी खेले.

गेमर्स ने PM Modi को देश का सबसे बड़ा इंफ्लुएंसर बताया

कुछ राउंड गेम्स खेलने के बाद PM मोदी ने हस्ते हुए कहा कि भगवान करे मुझे इसकी आदत न लग जाए. बातचीत के दौरान जब ‘ठग’ अग्रवाल नाम के एक गेमर ने जन पीएम मोदी को अपने बारे में बताते हुए कहा- मैंने बहुत कम ही उम्र में पढ़ाई शुरू कर दी थी. इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर कोई बहुत कम उम्र में ही पढाई शुरू करता है. पीएम मोदी के ह्यूमर से प्रभावित होकर गेमर्स ने उन्हें ‘कूलेस्ट पीएम’ और देश का सबसे बड़ा इंफ्लुएंसर बताया.

‘Noob’ शब्द सुनकर पीएम मोदी नहीं रोक पाए अपनी हंसी 

PM के साथ मुलाकात के दौरान गेमर्स ने उन्हें कई नए शब्द भी सिखाए. इसमें से एक शब्द था Noob, जिसका मतलब नौसिखिए से है. इस पीएम मोदी ये शब्द सुनने के बाद अपनी हंसी को रोक नहीं पाए. उन्हें विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा- अगर मैं चुनाव के समय इस शब्द का इस्तेमाल करूं तो लोग सोचने लगेंगे कि मैं किसकी और इशारा कर रहा हूं. अगर मैं बोल दूंगा तो आप लोग भी जान जाएंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: Iran Israel Crisis: मिडिल ईस्ट को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, 48 घंटे में ईरान कर सकता है इजरायल पर हमला-बाइडेन

कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर पूछा कि आखिर ये नूब कौन है?

यहां गौर करने वाली बात यह है की शब्द का मतलब बताने से पहले से ही मोदी जी ने हंसना शुरू कर दिया था. इससे इम्प्रेस होकर एक गेमर ने कहा कि सर इसका मतलब पहले से ही जानते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि पीएम का इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ था. अब इसी बीच उत्तर प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत ने इसका वीडियो शेयर कर पूछा कि आखिर ये नूब कौन है? गेमिंग लैंग्वेज में ‘Noob’ का मतलब A PLAYER WHO CAN’T PLAY WELL है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news