दिल्ली: नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू Anju Pakistan भारत वापस लौट आई है. अंजू अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई. अभी वह BSF के कैंप में है. वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है. नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था. दोनों के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी.
Anju Pakistan से भारत क्यों लौटी
अंजू भारत अपने बच्चों को ले जाने आई है. वो अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती है. अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उसने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे. इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है. वहीं, नसरुल्लाह ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों को लेकर उससे झूठ बोला था. अंजू ने पहले बताया था कि उसका केवल एक ही बच्चा है. बाद में अंजू ने खुलासा किया कि उसकी एक बड़ी बेटी भी है.
कहां फंसेगा दाव पेंच
सबसे मुश्किल काम तो यह तय करना है कि किस देश का कानून तय करेगा कि अंजू के बच्चों की कस्टडी किसे मिलनी चाहिए. इसमें बच्चों की नागरिकता ,मनपसंद जगह ,जन्म स्थान का भी मामला आता है .दोनों के तलाक की प्रक्रिया किस देश में शुरू हो यह भी अलग विषय है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर क्या समझौता होगा यह मायने रखता है. अंतरराष्ट्रीय कानून का भी सहारा इसमें लिया जा सकता है. बच्चों की कस्टडी का फैसला दोनों देशों की संस्कृति पर भी निर्भर करेगा .भारत और पाकिस्तान के संबंध वैसे भी अच्छे नहीं है. ऐसे में दोनों के लीगल सिस्टम में अंतर की वजह से भी इस मामले में कठिनाई आ सकती है
नसरुल्लाह ने बच्चों को लेकर क्या कहा
नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू यह सोचकर नहीं आई थी कि वह पाकिस्तान में इतने लंबे समय तक रहेगी. इसलिए उसे जाना पड़ा है. अंजू के दस्तावेज तैयार हैं और भारत यात्रा के बाद वह वापस पाकिस्तान लौट आएगी. बच्चों को पाकिस्तान लाने पर नसरुल्लाह ने कहा कि यह अंजू के हाथ में है कि वह क्या करती है.
ये भी पढ़ें-Teacher ने पकड़ौआ शादी का बताया सच, पूरी घटना अपनी शर्ट पर लिख डाली