Tuesday, December 24, 2024

KK Pathak ने कहा बिहार में 1 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, स्कूलों की बदहाली देख कई एचएम और टीचर को किया दंडित

मधुबनी (संवादादाता – अशोक कर्ण ) बिहार के अपर मुख्य सचिव KK Pathak जब भी दौरे पर निकलते हैं, लोगों को यही डर सताने लगता है कि इस बार उनके निशाने पर कौन आयेगा. शिक्षा विभाग के उपर के अधिकारी  से लेकर कनिष्ठों तक में दहशत का आलम रहता है कि इस बार KK Pathak के निशाने पर कौन होगा. लेकिन इस बार केके पाठक ने अपने औचक निरीक्षण कार्यक्रम की शुरआत एक गुडनोट के साथ किया है.

के के पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार जल्द ही दो कैटेगरी, प्राथमिक विद्यालय और  माध्यमिक विद्यालय के लिए शिक्षकों की बहाली की  प्रक्रिया शुरु करेगी. प्राथमिक विद्यालय के लिए 50 हजार और माध्यमिक विद्यालय के लिए भी 50 हजार  शिक्षकों यानी की एक लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

KK Pathak दो दिन के मधुबनी दौरा पर 

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक KK Pathak गुरुवार से मधुबनी के दो दिवसीय  दौरे पर हैं.जैसा कि अक्सर KK Pathak करते हैं, विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करते हैं और मौक पर ही सारी स्थितियों का पोस्टमार्टम भी कर देते हैं. केके पाठक की इन्हीं अनुशासनात्मक कार्रवाई से डरे हुए जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा .

KK Pathak Madhubani Visit
KK Pathak Madhubani Visit

KK Pathak ने राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक वेतन रोका

शुक्रवार के दिन की शुरुआत अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने मधुबनी जिला मुख्यालय के हाइ स्कूल शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय से किया . इस स्कूल का निरीक्षण किया. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर में राजकीय बुनियादी विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जैसे ही पाठक अरेर में राजकीय बुनियादी विद्यालय पहुचे वहां के हालात देखकर भड़क गए और विद्यालय के हेडमास्टर  और वरीय शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया.

जरैल और बेतौना में लोगों की शिकायत कार्रवाई

इस दौरान जरैल और बेतौना में ग्रामीणों ने केके पाठक को रोक कर वहां के  विद्यालयों में व्याप्त कुव्यवस्थाओं की शिकायत की. के के पाठक ने मधवापुर के उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. विद्यालयों की व्यवस्था देख बीईओ पर भड़क गए और उनके वेतन पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक का निर्देश दिया .

ये भी पढ़े:- बरौनी से चली Aastha Special Train,1300 श्रद्धालुओं को करायेगी अयोध्या धाम…

बिहार में एक लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली  

केके पाठक ने जिला स्कूलों की भी दौरा किया इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित सभी डीपीओ और  कई अधिकारी मौजूद रहें.  दिन भर शिक्षा विभाग और विभिन्न विद्यालय में अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा .केके पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के लिए 50 हजार ,माध्यमिक विद्यालय केलिए 50 हजार शिक्षको की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news