Thursday, February 6, 2025

Pele: फुटबॉल के बादशाह पेले का 82 साल की उम्र में निधन, खेल जगत के पहले वैश्विक आइकन थे पेले

ब्राज़ीलियान दिग्गज फ़ुटबॉल पेले (Pele) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. तीन विश्व कप जीतने वाले पेले विश्व के पहले खेल आइकन थे.

पेले की बेटी ने दी निधन की जानकारी

पेले (Pele) के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर दी. पेले का हाथ थामे परिवार के सदस्यों की एक तस्वीर के नीचे उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने एक पोस्ट में लिखा, “हम जो कुछ भी हैं, वह सब आपकी बदौलत हैं.” “हम आपको असीम प्यार करते हैं. शांति से आराम करें.”

कोलन कैंसर से जूझ रहे थे पेले

पेले (Pele) को नवंबर के अंत में श्वसन संक्रमण और पेट के कैंसर से संबंधित जटिलताओं के कारण साओ पाउलो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, अस्पताल ने कहा कि उनका कैंसर बढ़ने के साथ उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था. अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल के एक बयान के मुताबिक, कोलन कैंसर की प्रगति के कारण गुरुवार को कई अंग विफलता से उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़े-Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार का हुआ एक्सीडेंट, पैर और माथे पर गंभीर चोट

मैं फुटबॉल खेलने के लिए पैदा हुआ था-पेले

60 से अधिक वर्षों के लिए, पेले (Pele) फुटबॉल का दूसरा नाम बना रहे. वह चार विश्व कप में खेले और इतिहास में तीन जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. लेकिन उनकी विरासत उनके ट्रॉफी हॉल और उल्लेखनीय गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड से कहीं आगे तक फैली हुई है. पेले (Pele) ने एक बार कहा था, “मैं फुटबॉल खेलने के लिए पैदा हुआ था, जैसे बीथोवेन संगीत लिखने के लिए पैदा हुए थे और माइकलएंजेलो पेंट करने के लिए पैदा हुए थे.”

पेले के कोलकाता दौरे पर रुक गया था शहर

1977 में पहली बार आए थे पेले. मोहन बागान के बुलावे पर कोलकाता पहुंचे पेले (Pele) को देखने पूरा शहर थम गया था. उन्होंने ईडन गार्डंस में खेलता देखने 80000 दर्शक पहुंचे थे. इसके बाद वो 2015 और 2018 में भी कोलकाता आये और उनके लिए दीवानगी का आलम पहले जैसा ही था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news