Thursday, March 13, 2025

Patna City से युवक का दिन दहाड़े अपहरण ,4 दिन बाद भी अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर,CCTV फुटेज सामने आया.

पटना   बिहार की  राजधानी  पटना इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनती जा रही है. राजधानी पटना के बीचो बीच बसे पटना सिटी (Patna City) से एक युवक का अपहरण हो गया. पटना सिटी (Patna City) से दिन दहाड़े युवक का अपहरण हुआ लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस के पास अपहर्ता को लेकर कोई सुराग नहीं है.

मामला शनिवार का है. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी  इलाके से एक युवक का दिन दहाड़े अपहरण हो गया. अपहर्ता जाइलो कार लेकर आये, युवक को दौड़ा कर पक़ड़ा और फिर वैन में उठा कर ले गये. यहां तक की कुछ स्थानीय लोगों ने घटना होते हुए भी देखा. लोगों ने यथासंभव गाड़ी को रोकने की कोशिश भी की .गाड़ी पर पथराव किया, लेकिन अपहर्ता युवक को उठाकर ले गये .इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

 

अपहृत युवक को छोड़ा,अपहर्ता का सुराग नहीं

घटना के 4 दिन गुजर जाने के बाद भी अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. दिन दहाड़े शहर के बीच हुई घटना से गुस्साये लोगों ने  प्रदर्शन किया, सड़क जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने कुछ घंटे के बाद अपहृत युवक मनोज कुमार को नगरनौसा में छोड़ दिया था. बताया जाता है कि युवक का अपहरण जमीन के लिए किया गया था.

Patna City में भू-माफिया के फैले जाल का दबाव

दरअसल पूरा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है. यहां  मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण हुआ. मनोज कुमार के पास  छोटी पहाड़ी के नजदीक 18 कट्ठे की एक जमीन है, जिसकी कीमत लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए हैं. मनोज कुमार का कहना है कि उसकी जमीन पर दलालों की नजर है. वे सभी जबरन इस जमीन को मनोज कुमार से खरीदना चाह रहे थे. इसी को लेकर जमीन मालिक मनोज पर जबरन जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे. इसे लेकर मनोज ने शनिवार को अपनी जमीन पर “जमीन बिक्री का नहीं है” का बोर्ड लगा दिया.  इसी बात को लेकर जमीन दलालों ने मनोज को जबरन गोदी में उठा कर गाड़ी में बिठा कर अपहरण कर लिया था.

Patna City के लोगों के विरोध के बाद अपहर्ताओं ने मनोज को छोड़ा

वही घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. जमीन मालिक का दिन दहाड़े अपहरण और उससे आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली. सूचना मिलते ही यह सूचना वायरलेस से सभी थाना को दिया गया. बाईपास थाना ने इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उस पर दबाव बनाया . जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मनोज कुमार को नगरनौसा से घटना के 4 से 5 घंटों के बाद मुक्त कर दिया.

घटना के 4 दिन बाद भी अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर

अपहर्ताओं  ने पुलिस के दवाब में युवक को तो छोड़ दिया है लेकिन अब तक इस मामले मे सी  गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके कारण परिजनों में दहशत का माहौल है. उन्हें है कि किसी भी समय घटना दोहाराई जा सकती है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news