गया : रजौली सड़क पर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बारा गांव के पास रविवार को चलती टेम्पू से 15 वर्षीय लड़की को बाहर फेंक दिया गया. टेंपू से फेंके जाने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर घायल बेहोश लड़की को पुलिस ने इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया.दरअसल दोनों मनचले लड़की का अपहरण Kidnapping करने की कोशिश कर रहे थे.
Kidnapping की असफल कोशिश
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दो युवक लड़की को बरतारा बजार से टेम्पू में जबरदस्ती बैठाकर Kidnapping भागने लगे. मनचलों की गिरफ्त से छूटने के लिए लड़की चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज से ग्रामीणों को शक हुआ. कुछ ग्रामीण बाइक से पीछा करने लगे. लोगों को पीछा करते देख Kidnapping करने वाले मनचलों ने लड़की को बारा गांव से पास धक्का देकर टेम्पू से बाहर गिरा दिया.
लड़की की हालत गंभीर
चलती टेंंपू से गिरने के बाद लड़की को पूरे शरीर मे गम्भीर चोट लग गई और बेहोश हो गई. दोनों मनचले भाग गए लेकिन टेंपू का ड्राइवर ग्रामीणों की पकड़ में आ गया. गांव वालों ने पहले तो टेंपू ड्राइवर की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दियैा. पुलिस ने टेम्पू चालक से पूछताछ कर दोनों युवकों की पहचान कर ली है.
Kidnaping करने वालों की पहचान हो गई
लड़की की अपहरण की कोशिश की घटना के बाद इलाके में कयासों का बाजार गर्म है. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है लेकिन जब तक लड़की होश में नहीं आती है तब तक सच्चाई का पता नहीं चल पाएगा. पुलिस टेम्पू चालक से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है.ड्राइवर के बताए मुताबिक दोनों युवकों की पहचान हो गई है. पुलिस की एक टीम दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में लगी है.उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जैसे ही लड़की को होश आएगा उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.