Friday, December 27, 2024

Chintu : रत्नाकर कुमार कैंप में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय “चिंटू” की एंट्री से खेसारी लाल को लगा झटका

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री सुपर स्टार प्रदीप पांडेय “चिंटू” “Chintu” के लिए साल 2024 बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि नए साल के पहले दिन उनकी एक महत्वपूर्ण फिल्म का ट्रेलर आया, फिर वहीं साल के दूसरे दिन खबर निकल कर आई कि उनकी एंट्री अब वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी प्रोडक्शन में हो रही है, जिसके ऑनर रत्नाकर कुमार हैं.

रत्नाकर कुमार इंडस्ट्री के उन निर्माताओं में से हैं, जिन्होंने संघर्ष जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण का रुख ही बदल दिया. बता दें कि प्रदीप पांडेय “चिंटू” की कैंप में एंट्री से खेसारी लाल यादव के झटका लगा है. क्योंकि रत्नाकर कुमार की पहली पसंद खेसारीलाल यादव रहे हैं.

रत्नाकर कुमार, प्रदीप पांडेय “चिंटू” को लेकर नये साल में नयी फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसमें निर्देशक की भूमिका में अनंजय रघुराज होंगे. इनकी तिकड़ी का एक फोटो आज वायरल हुआ है, जिसमें अनंजय रघुराज और रत्नाकर कुमार के बीच में चिंटू नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के पी आर ओ रंजन सिन्हा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Chintu को मिला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड

प्रदीप पांडेय “चिंटू” Pradeep Pandey “Chintu” की पहचान एक ऐसे अभिनेता की रही है, जिसने अपने करियर को अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया है. यही वजह है कि साल 2023 में उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इसके अलावा चिंटू की कई फिल्मों ने बीते साल में टीवी से पर्दे तक धमाल मचाया और उनके दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाये रखने में कामयाब हुए.

वहीं, चिंटू अब नये साल में रत्नाकर कुमार और अनंजय रघुराज की फिल्म में नज़र आने वाले हैं, जहाँ पहले कभी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव प्राथमिकता हुआ करते थे. वहीं, नये साल में नई तिकड़ी नजर आने वाली है. इसका क्या असर भोजपुरी इंडस्ट्री पर पड़ेगा, यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उससे पहले इस कोलिजन से चिंटू भी उत्साहित हैं. चिंटू ने इसको लेकर कहा कि रत्नाकर कुमार और अनंजय रघुराज के साथ काम करने को उत्साहित हूँ. उम्मीद करता हूँ हम एक बेहतरीन फिल्म के साथ आयेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news