बस्ती : अमहट घाट पर छठ पर्व पर पहुंचे डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नोटों पर भगवान गणेश व लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग के लिए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो लगाने के लिए पीएम को पत्र लिखे जाने को चुनावी स्टंट बताया.
जगदंबिका पाल ने कहा कि एक समय राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बनवाने वाले आज हिन्दू देवी देवताओं की बात कर रहे हैं. केजरीवाल की पार्टी के नेता ने हिन्दू देवी देवताओं अपमान किया फिर इस्तीफा दे दिया था.
पत्रकारों द्वारा आजम खान की सदस्यता को लेकर पूछे गए सवालों पर जगदंबिका पाल ने कहा कि यह न्यायपालिका का मामला है.
अमहट घाट पर भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.